मिर्जापुर।
प्राकृतिक संपदा को सुरक्षित एवं संरक्षित करने हेतु आज दीपनगर बाजार में पतंजलि योगपीठ की ओर से आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस के अवसर पर “जड़ी-बूटी दिवस” का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में रमाशंकर सिंह पटेल ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन ने कहा कि आज जड़ी-बूटी को बढ़ावा देने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने काफी कार्य कर रहे है भारत की पहली सरकार है जो आयुर्वेद को अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाया जा रहा है।
इस अवसर पर आयोजक शिव मूरत योगी द्वारा गिलोय एवं अन्य पौधा माननीय मंत्री जी को भेंट किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मंडल मड़िहान के अध्यक्ष विरेंद्र कोल, शिवमूरत योगी, श्रीप्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।