मिर्जापुर।
वर्तमान में जनपद में चल रहे टीबी उन्मूलन एवं एचआईवी स्कैनिंग संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार कक्ष में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ यू एन सिंह तथा आरटीपीएमयू, वाराणसी के सलाहकार डॉक्टर प्रवीन कुमार सिंह की उपस्थिति में की गई। आयोजित बैठक में जनपद के समस्त ब्लॉकों से आए हुए क्षय रोग एवं एचआईवी कर्मचारियों के बीच उनके क्षेत्रों के आंकड़ों को स्लाइड के माध्यम से प्रदर्शित करते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा टीबी मरीजों के हित में कर्मचारियों को आदेशित किया गया कि आप सभी अपने अपने क्षेत्र के समस्त टीबी मरीजों के प्रति मानवीय भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। साथ ही मरीजों को सरकारी स्तर से दी जाने वाली समस्त नि:शुल्क सुविधाओं को ससमय उपलब्ध कराएं, साथ ही अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी निजी चिकित्सकों आदि से संपर्क कर उनके द्वारा इलाज किए जा रहे टीबी मरीजों की सूचना अनिवार्य रूप से विभाग को देने संबंधी शासन स्तर से जारी गाइडलाइन की जानकारी से भी उन्हें अवश्य वाकिफ कराएं।
वहीं, डाक्टर सिंह द्वारा एचआईवी स्क्रीनिंग के संदर्भ में अहाना प्रोजेक्ट ऑफिसर के साथ-साथ काउंसलर, एलटी को भी आदेशित किया कि आप सभी गर्भवती महिलाओं का एचआईवी स्कैनिंग शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। बैठक में आए डॉ प्रवीण कुमार द्वारा कर्मचारियों के बीच अच्छे परिणाम प्राप्त करने हेतु कुछ नई जानकारीयों से वाकिफ प्राप्त कराते हुए क्षय विभाग के कर्मचारियों के साथ जनपद के कुछ निजी चिकित्सकों एवं औषधि विक्रेताओं से संपर्क कर टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उनसे सहयोग करने की अपेक्षा किये।
बैठक के दौरान क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा जनपद के समस्त ब्लॉकों के प्राइवेट चिकित्सकों के द्वारा वर्तमान समय में इस उन्मूलन रूपी कार्यक्रम के दौरान मिल रहे सहयोग की वास्तविकता से रूबरू कराते हुए कार्य में और प्रगति लाने हेतु उपस्थित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगड़ के समक्ष अपने कुछ सुझाव रुपि विचार प्रस्तुत किए।
आयोजित बैठक के दौरान क्षय विभाग के दुर्गेश कुमार रावत, अशोक कुमार सिंह, अश्वनी कुमार, सुरेंद्र कुमार, अखिलेश पांडे, अवध बिहारी कुशवाहा, रितेश रावत, आदि के साथ-साथ एड्स विभाग से सुमन राय, मयंक मिश्रा, जेड अहमद आदि कर्मचारी मौजूद रहे।