लखनऊ।
शुक्रवार को लखनऊ में सोलर सभा के आयोजन में सूरज से समृद्ध उत्तर प्रदेश का कार्यक्रम द टाइम्स ऑफ इंडिया के तत्वाधान में रखा गया, जिसके मुख्य अतिथि रमाशंकर सिंह पटेल जी ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश रहे।
राज्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहाकि आज सोलर के क्षेत्र में हमारी सरकार प्रधानमंत्री की प्रेरणा से एवं मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कई सौ मेगावाट सोलर प्लांट लगाया जा रहा है। आज आत्मनिर्भर भारत के दिशा में किसान या छोटे छोटे दुकान, ठेला में सोलर लाइट एवं सिंचाई के लिए सोलर पंप का उपयोग किया जा रहा है तथा सोलर पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने में बहुत बड़ा योगदान है।
आज हमारी सरकार सोलर को बढ़ावा देने के लिए बड़ी संख्या में अनुदान भी दे रही है। इस अवसर पर टाइम्स ऑफ इंडिया परिवार के सदस्यों ने मंत्री को सूरज से समृद्धि के तहत स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम प्रदान किया। इस अवसर पर टाइम्स ऑफ इंडिया के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।