० अपना दल एस विधानसभा चुनाव में जीत के लिए जिलाध्यक्ष कर रहे हैं दौरे पर दौरा
मिर्जापुर।
शनिवार को अपना दल एस राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल के निर्देशन में नारायनपुर जोन की समीक्षा बैठक शंकर हॉस्पिटल नारायणपुर मैं संपन्न हुई। समीक्षा बैठक में जिला अध्यक्ष इं राम लौटन बिंद ने नारायनपुर जोन की समीक्षा करते हुए कहाकि सेक्टर एवं बूथ के हमारे कर्मठ योद्धा एवं पदाधिकारी सदस्यगण अपना दल एस के संगठन के बनाए गए नियम एवं नीतियों का पालन करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे और डोर टू डोर जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों एवं कार्यों से अवगत कराएंगे क्योंकि आने वाला 2022 का विधानसभा चुनाव में आप लोगों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।
नारायनपुर जोन अध्यक्ष कमलेश सिंह ने समीक्षा देते हुए कहा कि हमारे बूथ स्तर तक के सभी कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार हैं। माननीय जिला अध्यक्ष आपके आने से हम लोगों में एक नई ऊर्जा आयी है जिससे 2022 विधानसभा चुनाव के लिए सभी ने अपनी कमर कस ली है। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल, युवा जिला अध्यक्ष उदय पटेल, आईटी मंच जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार बिंद, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, चुनार विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र कनौजिया, संदीप पटेल, अजीत सिंह, डॉक्टर सूरज प्रजापति, रिजवान खान, साकिर खान, राजेश यादव, कृष्णानंद विश्वकर्मा, शेरू पटेल, संतोष कुमार सिंह, अनिल विश्वकर्मा, लाल वर्ति सिंह पटेल, संतोष राजभर, आदि लोग समीक्षा के दौरान मौजूद रहे।
राजगढ़ जोन की समीक्षा बैठक व्यापार मंच प्रदेश सचिव कुलदीप पटेल के निवास पर संपन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पंचायत मंच मेघनाथ पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता मंच रमेश पटेल जी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक के दौरान जोन अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने जोन की समीक्षा देते हुए कहा कि हमारा अपना दल एस का प्रत्येक संघर्षशील कार्यकर्ता वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के हाथों को सदा मजबूत करता रहेगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरे तन मन धन से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आदेशों का पालन करते हुए पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेगा व विधानसभा अध्यक्ष युवा मंच राहुल सिंह विधानसभा उपाध्यक्ष संजय सिंह पटेल उर्फ सिंह साहब एवं मड़िहान जोन राजगढ़ विधानसभा महासचिव अश्विनी कुमार गौड़ को घोषणा की गई।
किसान मंच जिला अध्यक्ष वंश बहादुर सिंह, युवा जिला अध्यक्ष उदय पटेल, आईटी मंच जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार बिंद, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, महिला मंच जिला उपाध्यक्ष कन्याकुमारी, मड़िहान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश चंद पटेल, राम कुमार, सुनील कुमार, भुवनेश्वर, अवधेश पटेल, डॉ अशोक कुमार, सुनील कुमार पटेल, राजीव कुमार सिंह, संजय सिंह, अंशु सिंह, राहुल प्रधान, पिंटू पटेल, कृष्णानंद, हेमंत कुमार, शिवकुमार, लालजी पटेल, राजेंद्र प्रसाद, शेषनाथ प्रजापति, आदि लोग समीक्षा के दौरान मौजूद रहे।