खास खबर

पिता के जीते-जी लेखपाल ने पुत्रों को कर दिया जमीन का वरासत

चुनार।

माह के प्रथम शनिवार को चुनार  तहसील सभागार मे अरूण कुमार गिरी की अध्यक्षता मे संपूर्ण समाधान दिवस  का आयोजन किया गया, जिसमे मीरपुर के राजेंद्र प्रसाद पुत्र बैजनाथ ने क्षेत्रीय लेखपाल ग्राम ललईपुर परगना भगवत तहसील चुनार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिता के लापता होने पर मृतक दिखाकर वरासत कर दिया गया जबकि वो अभी जीवित है।

   राजकुमार शर्मा पुत्र रघुनाथ शर्मा निवासी मुहल्ला बहरामगंज परगना हवेली ने डीबीएल कंपनी पर आरोप लगाते हुए प्रार्थनापत्र दिया की उनके कर्मचारी के द्वारा पोकंलैड से पेड़ कटाई के दौरान शीशम का पेड़ गुमटी पर जा गिरी, जिससे शैलुन पूर्ण रूप से छतिग्रस्त हो गई है जिसकी क्षतिपूर्ति कंपनी द्वारा नही दिया गया। सीमत पत्नी राजु मोदनवाल निवासी ग्राम जमुई परगना हवेली तहसील चुनार ने आवन्टीत पट्टे के भूमि पर कब्जा दिलाने से संबंधित मांग किया है कहा है कि आवास आवटंन हेतु ०.०13 हेक्टेयर का पट्टा किया गया है परन्तु आजतक कब्जा नही मिला इस संबंध मे चार बार प्रार्थाना पत्र संपूर्ण समाधान दिवस मे दिया गया परन्तु आजतक समाधान नही हो पाया।
  चुनार नगर पालिका परिषद के हटाए गए पंप ऑपरेटरो ने नगर पालिका परिषद पर आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिए हैं की 20 वर्षो से हम लोग पंप संचालक का कार्य कर रहे थे, परंतु 31 मई को हमलोग को हटाकर तीन जुलाई को नई भर्ती कर दिया गया जिससे हम लोगो का परिवार भूख मरी के कगार पर आ गया प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। समाधान दिवस में कुल 56 प्रार्थना पत्र पर्याप्त हुए, जिसमें से 2का मौके पर निस्तारण कर दिया गया शेष प्रार्थना पत्र संबंधित विभाग को पारदर्शिता पूर्ण जांच कर निस्तारण के लिए सौंपा गया।
   इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी नारायनपुर ब्लाक पवन कुमार सिंह, रविंद्र यादव क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी चुनार, बिपिन कुमार सिंह एसडीओ विद्युत विभाग चुनार सहितअन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!