स्वतंत्रता दिवस

राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के भव्य आयोजन हेतु बैठक

मीरजापुर। आजादी की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, राष्ट्रीय पर्व को भव्य रूप में मनाये जाने हेतु जिलाधिकारी ने आवश्यक बैठक किया। अपर जिलाधिकारी श्री यू0पी0 सिंह ने बताया कि आजादी की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ दिनांक 12 मार्च 2021 से प्रारम्भ होकर दिनांक 15 अगस्त 2023 तथा चौरी की ऐतिहासिक घटना को 100 पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चौरी-चौरा शताब्दी समारोह 04 फरवरी 2022 तक विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से समारोह पूर्वक मीरजापुर में भव्य रूप से मनाया जा रहा हैं।

उन्होने बताया कि सभी शासकीय एवं निजी संस्थाओ एवं स्कूलो में 14/15 की रात में लाइटिंग एवं सजावट किया जायेंगा तथा 15 अगस्त को सुबह 08ः00 बजे सम्मान के साथ ध्वाजारोहण एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कड़े शब्दो में सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियो को निर्देश दिया कि द्वितीय शनिवार के बाद रविवार के 15 अगस्त को हालीडे बिल्कुल न समझे तथा अनिवार्य रूप से सभी अपने संस्थाओ में ध्वाजारोहरण एवं करते हुये फोटो भेजे। उन्होने कहा कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रो के सम्भावित खतरे के दृष्टिगत अगले 10 दिवसो तक सभी की छुट्यि रद्द कर दी गयी हैं बिना लिखित प्रार्थना दिये बिना अनुपस्थित पाये जाने पर अनुशासनहीनता मानते हुये उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

लायंस क्लब द्वारा पी0ए0सी0 कैम्प में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया हैं। सभी लोगो द्वारा अपने कार्यालय, भवनो एवं सार्वजनिक स्थलो पर वृक्षारोपण किया जायेगा। प्रभागीय वनाधिकारी से सम्पर्क कर वृक्षो को प्राप्त कर वृक्षारोपण अवश्य करें। कुष्ठ रोगियो एवं मरीजो को फल वितरण किया जायेगा। भव्य तरीके से स्वतंत्रा दिवस मनाये जाने के क्रम दिनांक 09 अगस्त 2021 से 16 अगस्त 2021 के क्रम में विशेंष अभियान के रूप में युवाओ, महिलाओ, किसानो एवं दिव्यांगजनो की विशिष्ट सहभागिता सुनिश्चित करते हुये प्रभात फेरी, तिरंगा यात्रा सहित वृहद स्तर पर निम्नवत कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें।

मेरा मान मेरा राष्ट्रगान, बुजुर्गो की बात देश के साथ, मेरा गॉव मेरी धरोहर, स्मरणोत्सव, हमारा तिरंगा हमारा स्वाभिमान, एक भारत श्रेष्ठ भारत, रोड म्यूजियम, डिजिटज थ्रियेटर, निबन्ध प्रतियोगिता, आनलाइन फैंसी ड्रेस, काव्य पाठ, काहानी लेखन एवं राष्ट्रीय गीत का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने अपील किया है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण, शिक्षक तथा मीरजापुरवासी आजादी के राष्ट्रीय पर्व में सहभागिता एवं अपना योगदान दें। बैठक में अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) हरशिंकर यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेंन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पी0डी0 गुप्ता, उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार सदर, चुनार, मडि़हान, लालगंज एवं सभी विभागो के अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!