० जिला सलाकार एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
मीरजापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में अग्रणी बैंक प्रकोष्ठ की जिला सलाकार एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। जनपद में 19 बैंको की कुल 197 शाखाओ में सेंट्रल बैंक आफ इंण्डिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैक आफ इंण्डिया, इंडिण्यन, ओवरसीज, यूको बैंक एव डी0सी0वी का ऋण जमा अनुपात जून माह तक 40 प्रतिशत से भी कम होने पर जिलाधिकारी असंतोष व्यक्त किया। वार्षिक ऋण योजना वर्ष 2021-22 का लक्ष्य 2310.23 के सापेक्ष जून 2021 तक की उपलब्धी 567.65 संतोष जनक हैं। 2021-22 में कुल 78722 कृषको को किसान क्रेडिट कार्ड ऋण संवितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं। जिसमें जुलाई माह तक कुल 31707 कृषको को रू0 176.79 करोड़ का फसली ऋण संवितरण किया जा चुका है जो लक्ष्य का 40.26 प्रतिशत हैं। एक जनपद एक उत्पाद योजना में लक्ष्य 68 के सापेक्ष प्रेषित 47 आवेदन पत्रो में से 06 को धनराशि वितरण किया जा चुका हैं। प्रधानमंत्री रोजगार श्रम कार्यक्रम में लक्ष्य 44 से अधिक प्रेषित 46 आवेदन पत्रो में से 10 को धनराशि वितरण हुआ हैं। प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में लक्ष्य 60 के दृष्टिगत प्रेषित 25 आवेदन पत्रो में 06 को धनराशि वितरण हुआ हैं। प्रधानमंत्री खरीफ फसल बीमा योजना में 34035 कृषको के सापेक्ष 22000 कृषको को धनराशि वितरण कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में लक्ष्य 12 के सापेक्ष 04 लाभार्थियो को धनराशि वितरण किया गया हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण अजिविका मिशन के वार्षिक लक्ष्य 2290 के सापेक्ष 09 अगस्त तक 998 लाभार्थियो को आच्छादित किया जा चुका हैं। अग्रणी बैंक (इंण्डियन बैंक) प्रबन्धक श्री अजय कुमार ने बताया कि कल 11 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार में रूपये 100 करोड़ के ’’मेगा क्रेडिट कैम्प एवं जागरूकता’’ का आयोजन किया जायेगा जिसमें विभिन्न शासकीय रोजगार परक योजनाओ के लाभार्थियो को मार्गदर्शन देते हुये जिलाधिकारी द्वारा उनके चेक वितरण किया जायेगा। बैठक में परियोजना प्रबन्धक डी0आर0डी0ए0 ऋषि मुनि उपाध्याय, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 मो0 नफीस, उपायुक्त उद्योग श्री वीके चौधरी, खादीग्रोमोद्योग अधिकारी, लीड बैंक प्रबन्धक श्री अजय कुमार एवं सभी बैंको प्रतिनिधि उपस्थित रहें।