News

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता पर वीडियो कांफ्रेसिंग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ ने वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 का किया आगाज

मीरजापुर।

आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 तथा विधानसभा निर्वाचक नामावलियो के पुनरीक्षण तथा सम्प्रति निरन्तर पुनरीक्षण के सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग किया गया, जिसमें स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता हेतु की जाने वाली गतिविधियो की तैयारी के सम्बन्ध में जनपद के स्वीप/मीडिया नोडल अधिकारियो के साथ विचार विमर्श किया गया।

वीडियो कांफ्रेसिंग में मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति तथा मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कमेटी का गठन किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि 01 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष आयु के हो रहे सभी व्यक्तियो का बी0एल0ओ0 के द्वारा अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन कराया जायें। उन्होने खेद व्यक्त किया कि मतदान करने के संदर्भ में जहॉ स्त्री अनुपात 852 हैं तो वही 18-19 आयु वर्ग के बीच मात्र 663, तथा 18-30 आयु वर्ग के बीच 790 हैं। वीडियो कांफ्रेसिंग में जिला स्टीरिंग कमेटी, मतदान जागरूकता फोरम, स्वीप आइकान, दिव्यांग मतदाताओ की मैट्रिंग तथा संख्या मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता सम्बन्धित, क्रियेटिव आर्टिकल, स्लोगन, जिंगल, लघु फिल्म आदि की तैयारी, सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार, जनपद स्तरीय एम0सी0एम0सी का गठन आदि बिन्दुओ पर विस्तार से दिशा निर्देश दिया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश ने कहा कि जनपद स्तरीय स्वीप कार्य योजना तैयार कर अनिवार्य रूप से 16 अगस्त तक मुख्यालय को प्रेषित कर दिया जाये।
वीडियो कांफ्रेसिंग में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री अमरेंन्द्र कुमार वर्मा, जिला सूचना अधिकारी डा0 पंकज कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री आर्यन सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला दिव्यांग अधिकारी ने सहभागिता किया।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!