मिर्जापुर।
राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत क्षय विभाग मिर्जापुर द्वारा मंगलवार को चुनार क्षेत्र अंतर्गत बहरामगंज गांव में टीबी रोग के प्रति गांववासियों को जागरूक करने का कार्य किया गया।
कार्यक्रम के दौरान क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थितजनों के बीच टीबी के संपूर्ण लक्षणों से परिचित कराते हुए लोगों को बताया गया कि आप सभी के घर परिवार या पास पड़ोस में उपरोक्त बताए गए लक्षणों से यदि कोई भी व्यक्ति प्रभावित हो या भविष्य में प्रभावित मिलता है, तो आप उसे तत्काल सरकारी अस्पताल में जांच हेतु भेजने का कष्ट करें।
बताया कि वहां उस पीड़ित व्यक्ति की नि:शुल्क जांच की जाएगी। साथ ही यदि जांचोंपरांत वह रोगी पाया जाता है, तो उसे नि:शुल्क दवा व पूरे इलाज अवधि तक पोषण योजना के तहत रुपया 500 प्रतिमाह उसके खाते में भी दिया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में सतीश यादव द्वारा कहा गया कि हम सभी इस जानलेवा बीमारी में सहयोग करके अपने साथ-साथ अपने घर परिवार वह पास पडो़स के लोगों को स्वस्थ एवं सुरक्षित बनाए रख सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान कुछ ग्रामवासियों द्वारा अपने जिज्ञासा भरे प्रश्न सतीश यादव से किए गए, जिसके विषय में उनके द्वारा उन्हें उचित मार्गदर्शन करते हुए संतुष्ट करने का कार्य किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में चुनार एसटीएलएस अखिलेश कुमार यादव के साथ साथ ग्रामवासी राजू गुप्ता, मंगरु साहनी, पूर्व सभासद मुकेश कुमार सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।