मीरजापुर। शासन द्वारा पूरे प्रदेश में बैंक वित्त पोषित स्वरोजगार योजनाओ हेतु ’’मेगा क्रेडिट कैम्प’’ के आयोजन के निर्देश के क्रम में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे कैम्प एवं जागरूकता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर विधायक रत्नाकर मिश्र एवं जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के कर कमलो द्वारा लाभार्थियो को स्वीकृति पत्र एवं सिंबोलिक चेक वितरण किया गया। इण्डियन लीड बैंक के समन्वयक कुमार अजय ने बताया कि कैम्प के माध्यम से जनपद में कुल 50.77 करोड़ रूपये ऋण प्राप्त हुआ हैं। जिसमें विभिन्न सरकारी योजनान्तर्गत 1777 लभार्थियो को रू0 30.60 करोड़ऋण राशि स्वीकृत किया गया हैं तथा स्वीकृत ऋण मे से 1385 लाभार्थियो को रू0 18.04 करोड़ रूपये वितरित किया गया हैं।
नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहा कि हमारी सरकार सदैव प्रयासरत रहती है कि कैसे हम अधिक से अधिक लोगो को रोजगार दें तथा बेरोजगारी को खत्म करें। उन्होने बैंक प्रतिनिधियो से कहा कि आप सभी लोग अधिक से अधिक लोगो को प्रेरणा देकर स्वारोजगार हेतु ऋण वितरण करें। एक रोजगार लगाने सें 4 अन्य लोगो को भी रोजी रोटी का अवसर मिलता हैं। उन्होने मीरजापुर में बाढ़ की स्थिति के दृष्टिगत सभी बैंको से अपील किया कि इस विभीषिका में बैंक सहयोग करें।
आयोजित कैम्प में लाभार्थियो को प्रधानमंत्री स्वारोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजनात्र पी0एम0 स्वानिधि, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूह क्रेडिट लिंकेज, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना इत्यादि के तहत ऋण प्रदान किया गया हैं। लाभार्थियो में राहुल सिंह राठौर को आर0के0 इंटर प्राइजेज हेतु 9 लाख, राकेश कुमार को 9 लाख 50 हजार, जय फार्मा को 5 लाख, प्रीति सिंह को कास्मेटिक्स शाप एवं ब्यूटीपार्लर हेतु 3 लाख, शकुन्तला देवी एवं अन्य लाभान्वित हुए।