मालगाड़ी के सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या
चुनार थाना क्षेत्र के पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के पास बुधवार की सुबह मालगाड़ी के सामने कूदकर युवक ने आत्महत्या कर लिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।थाना क्षेत्र के बकियाबाद गांव निवासी दिनेश कुमार 33 वर्ष पुत्र शोभनाथ, घर से भोर में निकला और लगभग छह बजे रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचा।कुछ देर तक वह इधर उधर टहलता रहा इस बीच सामने से अप लाइन पर आ रही मालगाड़ी उसे दिखाई पड़ी और वह क्रासिंग से कुछ आगे जाकर मालगाड़ी के सामने कूद कर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया।सूचना पर पहुंची पुलिस युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान युवक की जेब से आधार कार्ड व एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा है मैं अपने स्वेच्छा से अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहा हूं किसी का कोई दबाव नहीं है पुलिस किसी को नाजायज परेशान न करे।आधार कार्ड से मृतक युवक की पुलिस ने शिनाख्त करते हुए घटना से परिजनों को अवगत कराया। मृतक युवक चार दिन पूर्व गुजरात से आया था वह किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था। मृतक युवक चार भाइयों में तीसरे नंबर पर व दो बहनों में बड़ा था। कोतवाल गोपालजी गुप्ता ने बताया कि युवक की जेब से मिली सुसाइड नोट में घटना के लिए किसी को जिम्मेदार नही ठहराया है।
रिहायशी झोपड़ी भर-भराकर जमींदोज
जिगना। लगातार बरसात के चलते थाना क्षेत्र के कुशहां गांव मे बुधवार की दोपहर मे रिहायशी झोपड़ी भर-भराकर जमींदोज हो गई। दीवार दरकने के साथ ही आनन फानन मे परिवारीजनों के बाहर निकल जाने से हादसा टल गया। गांव निवासी अवधेश तिवारी पुत्र सर्व जयंत्री प्रसाद की ईंट से निर्मित आवासीय झोपड़ी गिर गई। नतीजन गृहस्थी का सामान मलवे मे तब्दील हो गया। भीषण बरसात के मौसम मे प्रभावित परिवार पेड़ के नीचे मड़हे मे गुजर बसर करने के लिए मजबूर हो गया है। प्रशासन से अहेतुक सहायता मुहैया कराने की मांग की गई है।
ज़हरीले जंतु के काटने से युवक की मौत
शेरवां चौकी क्षेत्र के नौडिहा गाव मे सर्प दंश से सुनील पाल / सहदेव पाल उम्र. 22 वर्ष की मृत्यू हो गयी ।
सुनील पाल रोज की भाति रात को खाना खाने के बाद पढकर सो गया । लेकिन रात को ग्यारह बजे तबियत बिगडने से नीद खुल गया परिजन के अनुसार कन्धे के नीचे सर्प काटने के निशान से परिजन के होश उड गये तुरन्त युवक को लैकर परिजन बैरी गये लेकिन वहा से जबाब मिलने पर रैपुरिया चुनार मे भी दवा के बाद .को जबाब मिल गया तो परिजन बनारस ले जाते समय रास्ते मे युवक ने दम तोड दिया
युवक तीन बहनो मे अकेला था एक भाई पच्चीस साल पहले ही घर छोडकर भाग गया था। इसी युवक का ही सहारा था परिवार वालो का रो रो कर बूरा हाल है चौकी इंचार्ज मौके पर पहुचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जंगली सुअर के हमले में तीन घायल
चुनार कोतवाली क्षेत्र के बगही गांव में बाढ़ का पानी देखने गए ग्रामीणों के ऊपर जंगली सूअरों ने हमला बोल दिया जिसमें अनूप सिंह 40 बच्चन सिंह 68 इन दोनों के बाएं हाथ की उंगली काट कर घायल कर दिया वही जवाहर सिंह 65 को हल्की चोटें आई हैं इन सभी घायलों का स्थानीय स्तर पर उपचार कराया गया।
किशोरी को भगाने वाले युवक को पुलिस ने प्रयागराज से किया गिरफ्तार
जिगना थाना क्षेत्र के एक गांव से दो माह पहले किशोरी को भगाने वाले युवक को पुलिस ने बुधवार की दोपहर प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र के मुशाहीबारी गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। तीन माह पूर्व किशोरी के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी प्रणय प्रसून श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र के खैरा गांव निवासी मोहित किशोरी को भगा ले गया था। जबकि उसके सहयोगी बृजेश को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
वैद्य रामदेव बंगाली नही रहे,क्षेत्र में पसरा मातम
विकास खण्ड क्षेत्र के दीपनगर बाजार निवासी डॉक्टर रामदेव बंगाली 84 वर्ष की उम्र में हार्ट की बीमारी से बुद्धवार 11 बजे मण्डलीय हास्पिटल में मौत हो गई मौत की सूचना पर समूचा दीपनगर चौराहा व परिजनो में शोक ब्याप्त हो गया डॉक्टर बंगाली द्वारा स्थापित मा दुर्गा मंदिर जहा हर वर्ष नवरात्र में मेला लगता है,सर्प दंश की दवा,और सभी असाध्य रोगों के इलाज हेतु ख्यातिलब्ध थे इन्ही के अथक प्रयास से दीपनगर बाजार बसा था पहले यहां जंगल था डॉक्टर रामदेव को तीन पुत्र मोहन प्रसाद,हरिशंकर और कुलदीप है।
जमीनी विवाद में हुई मारपीट में दो महिलाएं घायल
राजगढ़।
अहरौरा थाना क्षेत्र के एक गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी।घायल महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया है।पीड़ित पक्ष ने अहरौरा पुलिस को अवगत करा दिया है।
विकासखंड के खटखरिया ग्राम पंचायत में एक परिवार 30 वर्ष से अपनी पुश्तैनी जमीन पर काबिज होकर खेती बारी कर रहा था। कुछ दिनों से पड़ोसी युवक उस पर अपना हक जमाते हुए विवाद करने लगा। जुलाई माह में एसडीएम द्वारा दूसरे पक्ष को उस जमीन में नही जाने की हिदायत देते हुए, पीड़ित पक्ष को खेती करने का आदेश दिया गया। बुधवार को अपरान्ह रोपाई करते समय आरोपी पक्ष अपने परिवार के पुरुष एवं महिलाओं के साथ दर्जनों की संख्या में आकर रोपाई कर रही महिलाओं को पीट दिया। जिसमें दो महिलाएं कृष्णावती 35 वर्ष पत्नी विनोद ज्ञानवती 28 वर्ष पत्नी स्वर्गीय अशोक गंभीर रूप से घायल हैं। जिसमें कृष्णावती की बेहोशी हालत अभी भी बनी हुई है। पीड़ित पक्ष ने गांव के ही आधा दर्जन महिला पुरुष के खिलाफ थाने में तहरीर देने गया हुआ है। महिलाएं जीवन व मौत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में जूझ रही हैं।
पुरानी रंजिश में जमीनी विवाद को लेकर आपस में मारपीट महिला घायल
इमिलियाचट्टी (मिर्ज़ापुर)।
अहरौरा थाना क्षेत्र खटखरीया गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी।घायल महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया है।पीड़ित पक्ष ने अहरौरा पुलिस को अवगत करा दिया है। खटखरिया ग्राम पंचायत में एक परिवार 30 वर्ष से अपनी पुश्तैनी जमीन पर काबिज होकर खेती बारी कर रहा था। कुछ दिनों से पड़ोसी युवक उस पर अपना हक जमाते हुए विवाद करने लगा। जुलाई माह में एसडीएम द्वारा दूसरे पक्ष को उस जमीन में नही जाने की हिदायत देते हुए, पीड़ित पक्ष को खेती करने का आदेश दिया गया। बुधवार को अपरान्ह रोपाई करते समय आरोपी पक्ष अपने परिवार के पुरुष एवं महिलाओं के साथ दर्जनों की संख्या में आकर रोपाई कर रही महिलाओं को पीट दिया। जिसमें दो महिलाएं कृष्णावती 35 वर्ष पत्नी विनोद ज्ञानवती 28 वर्ष पत्नी स्वर्गीय अशोक गंभीर रूप से घायल हैं। जिसमें कृष्णावती की बेहोशी हालत अभी भी बनी हुई है। पीड़ित पक्ष ने गांव के ही आधा दर्जन महिला पुरुष के खिलाफ थाने में तहरीर देने थाना अध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव ने बताया की पुरानी जमीन की रंजिश को लेकर आपस में दो लोगों मारपीट हुआ है दोनों लोग दोनों पक्षों खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल, रेफर
राजगढ़।
स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के राजगढ़ चुनार मार्ग पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर हिनौता के समीप बुधवार सायं सोनभद्र जनपद के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के घोरावल निवासी रविंद्र कुमार (28)पुत्र जयकिशन सिंह मंगलवार को बाइक से चुनार अपनी एक रिश्तेदारी में शामिल होने के लिए गया था। बुधवार सायं बाइक से ही घोरावल वापस लौट रहा था। जब वह राजगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के हिनौता प्राचीन हनुमान मंदिर के निकट पहुंचा तो मोड़ पर पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल को क्षेत्र के एक निजी चिकित्सालय मे पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अन्यत्र रेफर कर दिया।
घर से नाराज हो कर जा रही लड़किया बरामद
चुनार जीआरपी प्रभारी को थाना प्रभारी सन्हा जिला लोहरदगा झारखंड से प्राप्त सूचना के अनुसार ट्रेन नंबर 025 83 झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में दो लड़की उमा कुमारी पुत्री स्वर्गीय छन्नु साहू ग्राम सेन्हा थाना सन्हा जिला लोहरदगा झारखंड व रितु उराव पुत्री नूतन उराव ग्राम जुरिया थाना सन्हा जिला लोहरदगा झारखंड जो घर से नाराज होकर जा रही थी जिनके संबंध में थाना स्थानीय पर गुमशुदगी संख्या 31 / 21 दर्ज है उक्त सूचना पर मैं चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव चौकी जीआरपी चुनार से मय फोर्स के उक्त ट्रेन को अटेंड कर दोनों लड़कियों को उतार कर थाना प्रभारी सन्हा को सूचना दी गई उक्त सूचना पर थाना सन्ना झारखंड से एएसआई गोवर्धन पुरी कांस्टेबल हरेंद्र कुमार महिला कांस्टेबल कौशल्या तिंगा के उपस्थित चौकी आए उपरोक्त दोनों लड़कियों को एएसआई गोवर्धन पुरी को आवश्यक कार्रवाही हेतु सुपुर्द कर थाना सेन्हा झारखंड हेतु रवाना किया गया।
स्विफ्ट डिजायर सवार बदमाशों ने 55 हजार नगद लूटा
लालगज बैंक से पैसा लेकर जारहे बाइक सवार से स्विफ्ट डिजायर सवार बदमाशों ने 55 हजार नगद का किया लूट लालगंज तहसील क्षेत्र के भैसवडवलाय पहाड़ निवासी दीपक कुमार 28 साल पुत्र गणेश प्रसाद मंगलवार को यूनियन बैंक हनुमना से करीब तीन बजे 55 हजार पैसा निकाल कर अपने घर भैसवड बलाय पहाड़ आरहा था बॉडर पास होने में बाद घर से करीब पांच सौ मीटर दूर लक्ष्मी पेट्रोल पम्प के पास पहुचने से पहले बाइक में बदमाशों ने चार पहिया वाहन सटाकर रोकने का प्रयाश किया तो बाइक सवार ने बचने का प्रयास किया तो डिवाइडर में सट जाने से बाइक सवार असन्तुलित होकर गिर गया इतने में चार पहिया वाहन पर आधा दर्जन सवार बदमाश उतर कर मार पीट कर युवक से 55 हजार छीन कर पुनः हनुमना की ओर वापस जाने लगे इसी बीच भुक्त भोगी ने चौकी प्रभारी ड्रमडग़ंज को सूचना दिया तो पुलिस सक्रिय हुई और हनुमना पुलिस को भी मामले को संज्ञान में दिया गया तो चार पहिया वाहन सवार बदमाश में एक पकड़ा गया और चार पहिया वाहन बरामद हुई और बदमाश भागने में सफल रहे घटना की पुलिस गम्भीरता से छानबीन कर रहीहै पीड़ित ने लिखित तहरीर लूट की ड्रमंडग़ंज चौकी पर दिया है।