मीरजापुर।
मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने आज मुख्यमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अन्तर्गत आज आयुक्त कार्यालय सभागार में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित समारोह में पुराने परम्परागत ट्रेंडो को प्रोत्साहित करने एवं उससे जुड़े लोगो के प्रोत्साहन के लिये 50 लाभार्थिया को टूल किट का वितरण किया।
उन्होने बताया कि जनपद विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत हलवाई, कुम्हार, नाई, दर्जी, सुसार, टोकरी बुनकर, राज मिस्त्री, लोहार तथा बढ़ई के 400 लाभार्थिया को प्रशिक्षित किया गया हैं जिन्हे टूल किट का वितरण किया जाना है जिसके अन्तर्गत आज 50 लाभार्थियो को टूल किट का वितरण किया गया। उन्होने कहा कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता वाली योजना है जो हमारे गाजो हमारे गाँव, शहर पारम्परिक ट्रेडो में पारंगत हैं एवं जो पारम्परिक छोटे उद्योगो से रोजमर्रा के कार्यो से जुड़े हुये है।
ऐसे लोगो का चयन कर उन्हे प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है तथा उनके प्रोत्साहन हेतु टूल किट प्रदान किया जाता हैं। जिससे वे जहॉ पर है वही पर अपना रोजगार कर जीवन यापन कर सकें। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग विनादे चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।