धर्म संस्कृति

आदर्श श्रीरामलीला कमेटी ड्रमंडगंज के अध्यक्ष बने लवकुश केशरी

० सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया
ड्रमंडगंज/हलिया (मीरजापुर)।
ऐतिहासिक और अति प्राचीनतम आदर्श श्रीरामलीला कमेटी ड्रमंडगंज का गौरव पूर्ण इतिहास रहा है। लगभग 200 वर्षों से लगातार आश्विन मास के कृष्ण पक्ष एकादशी से आश्विन मास के शुक्ल पक्ष एकादशी तक ड्रमंडगंज बाजार में सोलह दिवसीय रामलीला होता आ रहा है।
बुधवार 11अगस्त को रात्रि 8 बजे स्थानीय नागरिकों एवं समाजसेवी और वरिष्ठ नागरिकों की ड्रमंडगंज के रामलीला मैदान में बैठक की गई और नए अध्यक्ष के चयन की चर्चा हुई, जिसमें सर्वसम्मति से पूर्व प्रधान पति लवकुश केशरी को हर्ष और उल्लास के साथ रामलीला कमेटी का नया अध्यक्ष चुना गया। ज्ञात हो पूर्व प्रधानपति एक धार्मिक व्यक्तित्व के धनी एवं सामाजिक सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाले व्यक्तित्व के स्वामी हैं।
इन्ही खूबियों के कारण देवहट ग्राम पंचायत की जनता ने उन्हें प्रधान बनाया था। लवकुश केशरी के अध्यक्ष बनने से आदर्श श्रीरामलीला कमेटी के सदस्य और वरिष्ठ नागरिक संतुष्ट दिखे। लवकुश केशरी के दादा स्वर्गीय किशुन लाल केशरी भी कई वर्षों तक आदर्श श्रीरामलीला कमेटी ड्रमंडगंज के अध्यक्ष रहे हैं।
बुधवार रात्रि की बैठक में डाक्टर दिलीप कुमार, निवर्तमान अध्यक्ष ओंकारनाथ केशरी, देवहट के प्रधान कौशलेंद्र कुमार, पिंटू केशरी, तारकेश्वर केशरी, अनिल केशरी, रामचंद्र केशरी, श्याम बाबू, बसंत लाल, मंगलदास सहित दर्जनों वरिष्ठ नागरिक, समाजसेवी एवं राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता शामिल रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!