News

नागपंचमी पर स्नेक प्लांट रोपण के साथ इन्सुलिन का पौध भेंट किया

मिर्जापुर।
खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु ने 1 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2236 वें दिन के क्रम में नाग पंचमी के अवसर पर स्नेक प्लांट का रोपण  खेल क्रान्ति अभियान के सहयोग से विकसित किये जा रहे लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स शान्तिक्षनिकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा के खेल मैदान के गेट के पास किया। पौध रोपण के समय राम नयन सिंह भावां, विशाल कुमार सिंह पतेरी, सुपर्सन यादव व आदर्श कुमार, उत्तरपुर साथ मे थे।
   आज नाग पंचमी के पावन पर्व के अवसर पर  विद्यालय में आये डॉ. अनिल पटेल को ग्रीन गुरु ने इन्सुलिन का पौध भेट किया। पौध भेंट करते समय विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार, सूर्य प्रताप पटेल व राम अनुज साथ मे थे।
    इस अवसर पर ग्रीन गुरु ने बतलाया कि अनवरत प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है, पर्यावरण स्वस्थ रहेगा तभी हम सब स्वस्थ रहेंगे तथा कोरोना वायरस से लड़ने में समर्थ बनेगे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!