मिर्जापुर

थाना दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का राजस्व व पुलिस टीम मौके पर जाकर करें निस्तारण

0 एक सप्ताह के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर आख्या कराये उपलब्ध

मीरजापुर।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक जनपद के थाना चिल्ह एव्ं कोतवाली कटरा में आयोजित “थाना सामाधान दिवस “में पहुॅच कर आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित राजस्व निरीक्षक/लेखपाल को ससमय निस्तारण हेतु निर्देशित किया। चिल्ह थाने पर मौके पर आए 7 मामलों में से 5 का त्वरित निपटान किया गया तथा शेष मामले के मुआयने के लिए टीम को भेजा गया।

कोतवाली कटरा में आए फरियादियो के समाधान के क्रम में विपक्ष को फोन से बुलाकर मौके पर वित्तीय समाधान कराया गया। महिला हेल्प डेस्क पर आए सभी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि थाना दिवस का उद्देश्य है कि तहसील दिवस मे जो न आ सके वह थाना दिवस में आता है तो राजस्व और पुलिस टीम उसी दिन अथवा एक दिन बाद मौके पर अवश्य जाये फरियादी की पूरी बात सुने तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करें।

उन्होंने कहा कि यदि वह उस दिन निस्तारण के योग्य नहीं है तो अधिकतम एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करें, निस्तारण न होने की स्थिति में स्पष्ट कारण का उल्लेख करते हुये आख्या प्रस्तत की जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा पिछले थाना दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्र के निस्तारण रजिस्टर को देखा तथा दो फरियादियों से वार्ता किया। उन्होंने थाने पर आये कुछ फरियादियों से कहा कि एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण न हो तो कलेक्ट््रेट आकर अवगत कराये।

उन्होंने कहा कि जिन प्रार्थना पत्रों का एक सप्ताह में निस्तारण आख्या प्राप्त न होने पर सम्बंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जोयगी। पुलिस अधीक्षक ने थानेदारों को प्रेरित करते हुए कहा की थाना दिवस पर जितने मामलों को हम तुरंत निस्तारण कर देंगे समझिये की हम उतने मुकदमो से बच गए। थाना दिवस पर जिलाधिकारी के समक्ष पैमाइश, रास्ता,हिस्सेदारी,कब्जा के मामले अधिक आए। आज जनपद के सभी थानों पर अलग-अलग अधिकारियों के द्वारा समस्याओं को सुना गया ।

थाना दिवस के बाद जिलाधिकारी थाना चिल्ह का भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को बनाये रखने हेतु निर्देशित किया। उनहोंने कहा कि बाहर खडी गाडियों को नियमानुसार नीलामी करायी जाये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी शिव कुमार, तहसीलदार सदर सुनील कुमार, जिला सूचना अधिकारी डॉ. पंकज कुमार के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!