० खाद्य सामग्री व फल वितरित कर लिया माताओं से आशीर्वाद
० रोटरेक्ट सचिव आशुतोष चौबे का जन्मदिन भी मनाया
मिर्जापुर।
75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविवार को रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव द्वारा अपने क्लब सदस्यों एवं रोटरेक्ट क्लब के सदस्यों के साथ विंध्याचल स्थित महिला वृद्ध आश्रम में ध्वजारोहण किया एवं एग्जॉस्ट फैन, सीलिंग फैन, खाद्य सामग्री एवं फल का वितरण किया और माताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस बीच रोटरेक्ट सचिव आशुतोष चौबे का जन्मदिन माताओं संग केक काटे काट कर मनाया गया। सभी ने श्री चौबे को जन्मदिन की बधाई दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रो0 दीपक कुशवाहा ने एवम धन्यावाद ज्ञापन रो0 शिवम अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का सफल संयोजन रो0 चंद्रशेखर सिंह, रो0 संदीप गोयल, रो0 जितेद्र श्रीवास्तव, रो0 हिमांशु अग्रवाल के सौजन्य से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में रो0 रवि कटारे, रो0 अमित आहुजा ,रो 0जसविंदर सिंह, रो 0 अमित सिंह , रो 0 संजय गुप्ता ,रो 0 एजाज खान, रो0 अखिलेश सोनी, रो0 डा0 प्रवीण सिंह , रो 0 गौतम तिवारी, रो 0 मयंक जायसवाल, रो0 जितेंद्र श्रीवास्तव, रो 0 हिमांशु जायसवाल रो0 अनिल जायसवाल , रो0अर्जुन मेहरोत्रा, रो0 चंद्रशेखर सिंह , आदित्य कुशवाहा , रणबीर आहुजा एवम रोट्रेक्टर अपूर्व कसेरा , रोटरेक्टर आशुतोष चौबे , रोटरेक्टर अलका, रोट्रेक्टर्र दीपा, रोट्रेक्टर अभिषेक एवम अन्य रोटरेक्टर्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अंत मे सभी के प्रति कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हार्दिक आभार ज्ञापन रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव के अध्यक्ष रो0 दीपक कुशवाहा ने किया।