Uncategorized

जनपद में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

0 शहर से गॉव तक लहराया तिरंगा- आयोजित किये गये विविध कार्यक्रम

मीरजापुर।

भारत की स्वतंत्रता के 75वें स्वाधीनता दिवस समारोह को परम्परागत रूप एवं सादगी तरीके से जनपद में पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने आयुक्त कार्यालय व जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वाजारोहरण किया। इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा शहीद उद्यान नार घाट में भी जाकर ध्वाजारोहरण किया गया तथा शहीदो की प्रतिमाओ पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।

कलेक्ट्रेट में ध्वाजारोहरण के बाद जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में ही वृक्षारोपण किया गया तथा रोपित वृक्षो की देखभाल के लिये सम्बन्धित अधिकारियो कर्मचारियो को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर खेल विभाग द्वारा बिनानी कालेज भरूहना से कलेक्ट्रेट तक मैराथन दौड़ भी आयोजित किया गया जिसमें विजयी प्रतिभागियो को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्तित्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

आयुक्त कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चो द्वारा राष्ट्रगान व अन्य देशभाक्ति गीत सुनाकर लोगो को राष्ट्रमय कर मंत्र मुग्ध किया। उपस्थित अधिकारियो कर्मचारियो को सम्बोधित करते हुये मण्डलायुक्त ने कहा कि भारतवर्ष की सांस्कृतिक विरासत एवं सामाजिक समरसता सजोये रखना ही अमर शहीदो के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

उन्होने कहा कि भारत की एकता और अखण्डता को बनाये रखने के लिये जो भी अधिकारी कर्मचारी तथा जिम्मेदार व्यक्ति जहाँ भी है पूरे ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुये शासन द्वारा संचालित प्रत्येक जन कल्याणकारी योजनाओ को गॉव के अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुॅचाये ताकि उसके जीवन स्तर को समाज की मुख्य धारा में लाया जा सकें।

कलेक्ट्रेट सभागार में ध्वाजारोहरण के बाद जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीमती सुशीला सिंह को अंग वस्त्रम व मिष्ठान भेटकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह व तहसीलदार सदर सुनील कुमार के द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश पर वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विद्यासागर शुक्ल के आवास पर जाकर उन्हें अंग वस्त्रम व मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी के साथ राजकीय इंटर कालेज महुवरिया, बिनानी डिग्री कालेज, राजकीय पालीटेक्निक कालेज, पुलिस कार्यालय के परिसरो व खाली स्थानो पर वृहद वृक्षारोपण किया गया।

तदुपरान्त अपर जिलाधिकारी द्वारा ही लांयस क्लब के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का भी शुभारम्भ किया गया तथा जिला अस्पताल में भर्ती मरीजो को दीप चन्द्र जैन अध्यक्ष/मंत्री व्यापार मंण्डल, राजकुमार सिंह व अनिल कुमार सिंह प्रो0 राजपूत कार्पेट के सौजन्य से तथा वृद्धाश्रम में ओ0बी0टी0 कम्पनी के सहयोग से वृद्धजनो को फल वितरण किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर के कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) यू0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी (भू0/रा0) हरिशंकर यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी डा0 पंकज कुमार उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!