मिर्जापुर।
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय बरौधा कचार स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र अवधेश चन्द्र गुप्ता रहे। श्री गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि हर गांव में एक युवा एवं एक महिला कार्यकरत् को चिन्हित कर स्वास्थ्य स्वयंसेवक के रूप में इस व्यापक अभियान से जोड़ना, ग्रामीण स्तर तक आम जन को जागरूक करना तथा अपने कार्य में दक्ष एवं प्रवीण, निष्ठावान, समर्पित, संवेदनशील, सेवा भाव रखने वाला हो एवं पूरे गांव, मोहल्ले की पूर्ण जानकारी रखता हो।
साथ में यह भी बताया कि कोरोना के विषय में जानकार बनना एवं अपने गांव और मोहल्ले वासियों को कोरोना के बारे में जानकारी देना के साथ – साथ अन्य बातों की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि डॉ0 निलेश कुमार श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतिरक्षण मीरजापुर ने संबोधन करते हुए बताया कि 16 जनवरी 2021 से मीरजापुर में कोरोना टीकाकरण शुरू हुआ है प्रथम चरण में जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मी शत प्रतिशत टीकाकरण लगाया गया।
द्वितीय चरण में प्रशासनिक तथा पंचायती अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ – साथ सफाई कर्मचारियों को भी शत प्रतिशत टीका लगाया गया। तृतीय चरण में 45 से 60 वर्ष के लोगों को टीका लगाया गया। चतुर्थ चरण में 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार और भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से गांव व मोहल्लों में कैंप लगाकर कोविड का टीका लगाया जा रहा है। कल तक 8.40 लाख मीरजापुर जनपद में टीकाकरण हुआ है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह जी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए जिले के सभी कार्यकर्ताओं को कैम्प लगाकर गांव व मोहल्लों में टीकाकरण करवाने का अनुरोध किया। साथ में यह भी बताया कि कैम्प पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर ही टीकाकरण किया जाय। जिलाध्यक्ष जी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से बताया कि अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता कोविड काल से लेकर आज तक आम नागरिकों का सेवा कर रहें हैं अन्य पार्टी के कार्यकर्ता मैदान से दूर – दूर तक दिखाई नहीं दे रहे हैं। कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह तथा संचालन जिला मंत्री नितिन गुप्ता ने किया।
उक्त बैठक में जिला महामंत्री हरिशंकर पटेल, जिला मंत्री डॉ0 सी.एल. बिंद एवं चिंतामणि मौर्य, जिला कोषाध्यक्ष संजय यादव, आई0टी0 विभाग संयोजक अमित कुमार सिंह, सहसंयोजक धनंजय मौर्य तथा मण्डल के हेल्थ वालंटियर पदाधिकारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दुबे ने दिया।