मिर्जापुर।
बिंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अरंगी सरपती गांव मे बीती रात कई घरों मे हाई बोल्टेज करेंट प्रवाहित होने से किसान की मौत हो गई। जबकि एक महिला सहित दो बच्चे झुलस गए। वहीं डेढ़ दर्जन परिवारों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए। गांव निवासी विजय शंकर सरोज उर्फ विजई 42 पुत्र बंगाली बीती रात अपने मकान की दालान मे गहरी नींद मे सो रहा था। तीन बजे भोर मे फर्राटा पंखा तेज आवाज मे खड़खड़ाने लगा। अचानक किसान ने स्विच बोर्ड की तरफ हाथ बढ़ाया तो करेंट की चपेट मे आ गया। परिजनों ने बताया कि तत्काल मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। जबकि वह पांच लड़कियों व तीन लड़कों का पिता था।
पड़ोसी करीना 26 पत्नी बृजेश रवीना 13 पुत्री कमलेश आशीष 10 पुत्र कमलेश विद्युत स्पर्शाघात से झुलस गए। गांव के ही निजी चिकित्सक से उनका इलाज कराया गया। दलित बस्ती के लोगों ने बताया कि मकानों मे करेंट प्रवाहित हो रहा था। कूलर पंखा टी वी फ्रिज व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान धू – धू कर जल गए। प्रधान सरोज यादव ने बताया कि विजयपुर उप केंद्र के अवर अभियंता व संबंधित कर्मचारियों ने काल रिसीव नहीं किया। नतीजन घटना के एक घंटे बाद ही विद्युत आपूर्ति ठप हो सकी।
इलेक्ट्रॉनिक सामानों के जलने से बस्ती के लोग हड़बड़ा कर इधर-उधर भागे
बिंध्याचल।
कोतवाली क्षेत्र के अरंगी सरपती गांव मे मंगलवार की भोर मे तीन बजे दलित बस्ती से मात्र दो सौ मीटर दक्षिण मे आम रास्ते के बगल एच टी लाइन का नंगा तार सौभाग्य योजना के तहत विद्युतीकरण मे इस्तेमाल किए गए एल टी लाइन पर टूटकर गिर पड़ा। अचानक इलेक्ट्रॉनिक सामानों के जलने से बस्ती के लोग हड़बड़ा कर इधर-उधर भागने लगे। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक एक किसान की मौत के साथ ही हजारों का कीमती सामान जलकर नष्ट हो चुका था। भुक्तभोगियों ने बताया कि कुछ ही महीने पहले सौभाग्य योजना के तहत लगाया गया एल टी लाइन तार के ऊपर मजबूत जाली लगाई गई होती तो इतनी दुखद घटना नहीं घटती। खासतौर पर विद्युत पोल के पास तार कैसे टूटा इसकी जांच कराई जाए। दोषी ठीकेदार अथवा विद्युत कर्मी के खिलाफ जांचोपरांत कार्रवाई की जानी चाहिए।
मृतक की पत्नी को एक लाख का चेक सौंपा
अरंगी सरपती गांव मे हाई बोल्टेज करेंट से किसान की मौत के बाद मौके पर पहुंचे एस डी ओ आशीष शुक्ला ने मृतक की पत्नी सोम्मारी देवी को एक लाख का चेक सौंपा। उन्होंने आश्वस्त किया कि पी एम रिपोर्ट के बाद विद्युत विभाग की ओर से मृतक की पत्नी के बैंक खाते मे चार लाख की धनराशि जमा करा दिया जाएगा। उन्होंने माना कि मकानों में 11 हजार बोल्टेज करेंट प्रवाहित होने सेयहकिसान की मौत हुई है। जबकि इलेक्ट्रॉनिक सामानों की क्षति की भरपाई के सवाल पर वे चुप्पी साध गए।