मिर्जापुर।
भाजपा व अपना दल (एस) द्वारा केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में निकाली गई जन आशीर्वाद यात्रा का भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के नेतृत्व में भाजपा व अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं ने जन आशीर्वाद यात्रा का आज प्रयागराज – मीरजापुर बार्डर पाली चौराहा पर जोरदार व भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात गुलाबकली कन्या इण्टर कॉलेज जिगना के प्रांगण में केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का स्वागत सभा आयोजित किया गया। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने किया।
जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा व अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनन्दन किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि भाजपा नीत एनडीए सरकार द्वारा किये गये कार्यों को लेकर जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ है और जिस प्रकार से इस यात्रा के माध्यम से जनता का जनसमर्थन रूपी आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है निश्चित रूप से आने वाले विधानसभा के चुनाव में भाजपा का कमल खिलेगा और पुनः एक बार 2022 में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए की सुशासन युक्त सरकार बनेगी।
वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन आपकी सुरक्षा कवच है। सरकार आपकी चिंता करते हुए निशुल्क वैक्सीन लगवा रही है। कोरोना के नियमों का पालन करते हुए अपना कार्य करें। इस थर्डवेव के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। देश एवं प्रदेश के अंदर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने व्यापक स्तर पर विकास की गति को बढ़ाया है। आज देश के एवं प्रदेश के अंदर चारों तरफ सड़कों का जाल बिछ रहा है, अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय हवाई अड्डे बन रहे हैं, मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल बन रहे हैं। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आम लोगों को लाभ पहुंच रहा है। स्वच्छता अभियान, शौचालय निर्माण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला गैस योजना, आयुष्मान योजना, जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, स्व निधि योजना, किसान सम्मान निधि योजना, किसान बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना समेत सरकार की समस्त योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा यह सारी योजनाएं आप लोगों के जीवन में कल्याणकारी सिद्ध हो रही हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने गैपुरा चौराहा, भटेवरा, शहीद राकेश सिंह द्वार, बिरोही, नरसिंह आश्रम, अटल चौक विन्ध्याचल, शीतला मंदिर बथुआ, सरदार पटेल चौक, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मुकेरी बाजार, पं0 दीनदयाल उपाध्यक्ष लालडिग्गी पर माल्यार्पण कर स्वागत किया।
अनुप्रिया पटेल ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए अटल बिहारी बाजपेयी, सरदार पटेल, पं0 दीनदयाल उपाध्याय, डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं शहीद राकेश सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। संगमोहाल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया। भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने सभा की अध्यक्षता व जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी समस्त घटक दलों के साथ समाज के अन्दर लोगों को राष्ट्र भक्ति के प्रति जागरूकता पैदा करते हुए भारत को आत्मनिर्भर समृद्धिशाली और शक्तिशाली बनाने के लिए कार्य करेगी।
उक्त अवसर पर छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन राजेन्द्र सिंह पटेल, अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष रामलोटन बिन्द, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष अमित पाण्डेय, जगदीश सिंह पटेल, दिनेश प्रताप सिंह, विपुल सिंह, श्याम सुन्दर केशरी, निर्मला राय, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, संतोष गोयल, जिला मंत्री कौशल श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार सिंह, हेमन्त त्रिपाठी, सी0एल0 बिन्द, गौरव ऊमर, ज्ञान प्रकाश दुबे, प्रणेश प्रताप सिंह, अमित कुमार सिंह समेत सभी मण्डल अध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहे साथ में अपना दल (एस) के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
प्रथम जनपद आगमन पर केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का जोरदार खैरमकदम
मिर्जापुर।
जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान जनपद के बार्डर जिगना क्षेत्र में पहुंचकर विंध्यभूषण एवं द्वितीय मालवीय व जिला उपाध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल ने प्रथम आगमन पर मिर्ज़ापुर की यसस्वी सांसद एवम भारत सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का भाजपा कार्यकर्ताओं के भारी हुजूम के साथ स्वागत कििया। मुकेरी बाजार चौराहे पर जिला उपाध्यक्ष एवं व्यापारी नेता श्यामसुंदर केसरी एवं उनकी टीम द्वारा अनुप्रिया पटेल का जबरदस्त स्वागत किया गया। इस अवसर पर तमाम भाजपा जन उपस्थित रहे। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष राम कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में सेफटन मील तिराहे पर केंद्र राज्य मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता नितिन विश्वकर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
संन्ग मुहाल चौराहे पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव एवं भाजपा नेता रविशंकर साहू के नेतृत्व में केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल का स्वागत किया गया।