घटना दुर्घटना

हाइ वोल्टेज करंट की चपेट में आने से दुधारू गाय और युवक की मौत

हाइ वोल्टेज करंट की चपेट में आने से दुधारू गाय की दर्दनाक मौत
रात में गिरा था ग्यारह हजार सप्लाई का तार दुधारू गाय की दर्दनाक मौत परिवार से छीन गया निवाला।चार माह पहले भी तार गिरने से बाइकर की पोल से टकराने से हुई थी मौत।
मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेहरा कला में दूध डेयरी फार्म के पास ग्यारह हजार सप्लाई का तार गिरा था जिसकी चपेट में आने से गाय बुरी तरह झुलसी गाय की मौके पर ही उसकी मौत हो गयी ।
गाँव निवासी लगनधारी कोल ने बताया कि शुक्रवार सुबह अपने पशुओं को चराने के लिए जंगल की तरफ जा रहे थे पहले से ही डेयरी फार्म के पास गिरा हाइबोल्टेज तार की चपेट में आने से उनकी एक गाय बुरी तरह झुलसी और मौत हो गयी।उसी के दूध को बेच कर अपना व अपने परिवार का खर्च चलाते थे।वहीं पड़ोस के अशोक यादव ने बताया कि तार रात लगभग दो बजे ही गिरा था पावर हाउस फोन किया पर किसी ने फोन नही उठाया नही तो गाय की जान बच जाती।
वही सहायक अभियंता विनय सिंह ने मामले की जानकारी से अनिभिज्ञता जाहिर की है पूछने पर बताया कि रिएम्प योजना से जल्द ही जर्जर तार बदले जाएंगे।

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
आज दिनांक 20.08.2021 को थाना जमालपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हसौली टोला मचखानी निवासी चौथी बियार पुत्र केरा बियार द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि उनका भतीजा आकाश पुत्र कंचन उम्र लगभग 19 वर्ष, जो गांव मे से ही बांस काटकर घर लेकर जा रहे थे कि बांस अचानक बिजली के तार(हाइटेंशन तार) से सम्पर्कित हो गया । आकाश उपरोक्त झुलस गए जिन्हे परिजनो द्वारा इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जमालपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । थाना जमालपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!