मिर्जापुर।
शनिवार को वरिष्ठ नागरिक दिवस के शुभ अवसर पर विंध्याचल स्थित वृद्ध महिला आश्रम मे रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कार्डियोलॉजिस्ट और ऑर्थोपेडिक डॉक्टर ने अपनी सेवाएं प्रदान की गई। शिविर का आयोोजन क्लब मेंबर डॉक्टर डॉ पी के सिंह, पॉपुलर हॉस्पिटल के सहयोग से किया गया।
शिविर में ब्लड शुगर ईसीजी का परीक्षण किया गया और निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गई। इसी शिविर में रोटरेक्ट क्लब मिर्जापुर गौरव के द्वारा एक माह का अनाज आटा दाल चावल का सहयोग किया गया एवं क्लब के सदस्यों द्वारा फल व बिस्किट का वितरण किया गया।
क्लब के अध्यक्ष दीपक कुशवाहा ने कहा रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव के द्वारा 15 अगस्त को यह आश्वासन दिया गया था कि हम लोग हर महीने राशन उपलब्ध कराएंगे इसी क्रम में आज हम लोगों ने रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव के सौजन्य से राशन प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन अमित आहूजा और धन्यवाद ज्ञापन क्लब सचिव शिवम अग्रवाल ने दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटेरियन अमित सिंह, रोटेरियन जसविंदर सिंह सरना, रोटेरियन अर्जुन मेहरोत्रा, रोटेरियन रवीश अग्रवाल, रोटेरियन जितेंद्र श्रीवास्तव, डॉ पी के सिंह, रोटरेक्टर अपूर्व कसेरा अध्यक्ष, रोटरेक्टर पूर्व सचिव अभिषेक सिंह आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।