जन सरोकार

नगर पालिका मीरजापुर के द्वारा निर्माण/पेयजल व्यवस्थाओ में सुधार की कार्ययोजनाओ की स्वीकृति की बैठक सम्पन्न

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका मीरजापुर के द्वारा निर्माण/पेयजल व्यवस्थाओ में सुधार की कार्ययोजनाओ की स्वीकृति की बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमें 15वें वित्त आयोग की संस्तुति के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु सामान्य/बुनियादी अनुदान एवं निर्दिष्ट अनुदान की द्वितीय किश्त के रूप में धनराशि के सापेक्ष नगर पालिका मीरजापुर द्वारा निर्माण/पेयजल व्यवस्था में सुधार से सम्बन्धित कार्ययोजनाओ की स्वीकृति के उपरान्त घुरहूपट्अी वार्ड स्थित क्लब में निर्माणधीन प्रेक्षागृह का पूर्व में कराये गये कार्यो की भौतिक प्रगति, गुणवत्ता एवं उसकी उपयोगिता तथा वर्तमान में प्रस्तिवत कार्य के सम्बन्ध गठित की की जाँच के आख्या के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।

इसी क्रम में विभिन्न वार्डो में 84 नग रिबोर योग्य हैण्डपम्पो के रिबोरिंग से सम्बन्धित जल निगम अभाव शाखा से कराये जाने के स्था न पर उत्तर प्रदेश जल निगम (सी0एन0डी0एस0) से कराये जाने के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में ई0ओ0 नगर पालिका द्वारा बताया गया कि घूरहूपट्टी वार्ड में सिटी क्लब में निर्माणाधीन प्रेक्षागृह का अवशेष कार्य अनुमानित लागत 1 कराड़े 05 लाख 42 हजार 148 में पूर्व आदेश के क्रम में उक्त स्थल पर पूर्व में कराये गये कार्यो की भौतिक प्रगति गुणवत्ता एवं उसकी उपयोगिता तथा वर्तमान में प्रस्तावित कार्य के सम्बन्ध में जाँच आख्या जाँच समिति द्वारा निर्माणाधीन प्रेक्षा गृह स्थलीय भौतिक निरीक्षण किया गया।

जाँच समिति द्वारा स्थलीय निरीक्षण में प्रेक्षा गृह निर्माण कार्य गुणवत्ता संतोषजनक पायी गयी। ई0ओ0 ने बताया कि प्रेक्षा गृह के भूतल पर फिनिशिंग तथा प्रथम तल पर चिनाई, फिनिशिंग आदि का कार्य पूर्ण किया जाना अवशेष हैं। उन्होने प्रेक्षा गृह के उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि प्रेक्षा गृह जनपद के मध्य अवस्थित होने एवं प्रेक्षा गृह का निर्माण कार्य नगर पालिका परिषद मीरजापुर आय स्रोत बढ़ाने के दृषि्अटगत शहर के नागरिको को शादी विवाह समारोह में सस्ती दरो पर उपलब्ध कराने व अन्य कार्यो जैसे-बैठक, वीडियो कांफ्रेसिंग में आदि में उपयोग में जाने हेतु उचित प्रतीत होता हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य प्रारम्भ होने तथा पूर्ण होने की तिथि के साथ ही साथ कार्य बीच में बन्द होने का कारण तथा जाँच समिति द्वारा दिये गये रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाये। उन्होने कहा कि रिवाइज इंस्टीमेट की बड़ी धनराशि कारण सहित उपलब्ध करायें। यह भी कहा कि किस मद से कार्य पूर्ण कराया जा सकता हैं। विस्तृत रिपोर्ट के साथ पत्रावली प्रस्तुत करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, अधिशाषी अभियन्ता आर0ई0एस0 सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!