मिर्जापुर

पी0ई0टी0 परीक्षा 24 अगस्त को 20 केंद्रों पर, सेंटरो के निगरानी के लिये 07 मजिस्ट्रेटो 20 स्टेटिक मजिस्ट्रेटो की तैनाती

० परीक्षार्थियो के फोटो से पहचान करें सुनिश्चित -जिलाधिकारी

० सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये 07 मजिस्ट्रेट व 20 स्टैटिक मजिस्ट्रेटो की गयी तैनाती

० परीक्षार्थियो को परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाइल व इलेक्ट्रिक सामान लाना वर्जित

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा आगामी 24 अगस्त 2021 को आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पी0ई0टी0) परीक्षा को नकल विहीन व सकुशल, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन कटिबद्ध हैं। परीक्षा को शान्तिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जनपद के 20 कालेजो में सेंटर बनाये गये हैं सभी सेंटरो के निगरानी के लिये 07 मजिस्ट्रेटो 20 स्टेटिक मजिस्ट्रेटो की तैनाती की गयी हैं।

परीक्षा को समुचित देखभाल के लिये अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0 ) यू0पी0 सिह को नोडल अधिकारी नामित किया गया जो अपने कुशल पर्यवेक्षण में परीक्षा सम्पन्न करायेंगें। परीक्षा की तैयारी के लिये जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षा में आज जिला पंचायत सभागर में सभी विद्यालयो के प्रधानाध्यापक/कक्ष निरीक्षक एवं मजिस्ट्रेट तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट की बैठक कर सभी अधिकारियो की भूमिकायें आरै दायत्वि के बारे में जानकारी दी गयी।

जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र व्यवस्थापको को निर्देशित करते हुये कहा कि परीक्षार्थियो का पहचान उनके फोटो व आधार कार्ड से भलीभाति कर लिया जायें तथा परीक्षा प्रारम्भ होने के पूर्व सभी परीक्षार्थियो से ओ0एम0आर0शीट भरवाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा का प्रथम पाली का समय प्रातः 10ः00 बजे मध्याहन 12ः00 तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 03ः00 बजे सांय 05ः00 बजे तक सभी परीक्षा केन्द्रो पर सम्पादित किया जायेगा। यह भी कहा कि यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा केन्द्र के अन्दर परीक्षार्थी पूर्वान्ी 09ः30 बजे तक प्रथम तथा दितीय पाली में 02ः30 बजे तक परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश कर जायें।

किसी भी परीक्षार्थी के द्वारा परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाइल फोन ईयर फोन अथवा कोई भी इलेक्ट्रानिक समाना लेकर प्रवेश नही किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि अपर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी तथा प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक संयुक्त रूप से आयोग से प्राप्त प्रश्नपत्रो के केन्द्रवार बंडलो को जनपद कोषागार के डबल लाक में मुख्य कोषाधिकारी के पर्यवेक्षण रखवायेंगे तथा परीक्षा के दिन निर्धारित समयानुसार प्रश्नपत्रो को कोषागार से निकलवाकर सम्बन्धित मजिस्ट्रेटगण को उपलब्ध करायेगे।

उन्होने पुलिस अधीक्षक से कहा कि परीक्षा केन्द्रो पर पर्याप्त पूलिस बल तैनात करते हुये मजिस्ट्रेटगण के साथ एक-एक पुलिस क्षेत्राधिकारी नियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्रो के आस पास 200 गज की परिधि में ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग तथा फोटो स्टेट की दुकानें प्रतिबन्धित कर दिया जायें जिससे परीक्षा शन्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सकें। प्रश्नगत परीक्षा 2021 में सम्मिलित होने के लिये परीक्षार्थियो के भीड़, ट्रेनो/बसो से जनपद में आने की सम्भावना के दृष्टिगत रखते हुये रलवे स्टेशन पर सुरक्षार्थ एवं ट्रैफिक नियंत्रण आवश्यक प्रबन्ध पूर्व से सुनिश्चित कर लिया जायें।

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को शान्तिपूर्ण व नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिये सभी अधिकारियो की जिम्मेदारी होगी इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी। बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!