खास खबर

पहल: पौधों को रक्षासूत्र बांध पेड़ पौधों की रक्षा का संकल्प लें रहे वनकर्मी

0 22 अगस्त से 29 अगस्त के बीच पौधों के लिए चलेगा अभियान
मिर्जापुर। 
        मिर्जापुर में वन विभाग के तत्वावधान में सभी रेंज के वनों एवं वन्यक्षेत्रो में वनकर्मी रक्षाबंधन के दिन पौधों के रक्षा का संकल्प लेकर एक सप्ताह तक रक्षासूत्र बंधन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं। एक एक पौधे में रक्षासूत्र बांधा जा रहा है।
     रक्षा सूत्र कार्यक्रम के अंतर्गत वन विभाग द्वारा दिनांक 22 अगस्त से 29 अगस्त के बीच पौधारोपण के पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर सुरक्षित रखने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत रविवार को चुनार एवं लालगंज रेंज में कर्मचारियों द्वारा आम जनता के सहयोग से रोपित पौधों को रक्षा सूत्र बांध कर कार्यक्रम मनाया किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान रोपित पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया।
         डीएफओ मिर्जापुर वन प्रभाग पीएस त्रिपाठी ने बताया कि यह कार्यक्रम निश्चित तौर पर जनमानस में पौधों को सुरक्षित रखने के लिए एक नई भावना पैदा करेगा। इसी तरह का कार्यक्रम 29 अगस्त तक पूरे जनपद में कहीं ना कहीं मनाया जाएगा, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग प्रेरित हो और पौधों को बचाने के लिए आगे आए।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!