बाइक बाइक में जबरजस्त टक्कर में एक की मौत, एक घायल
सीखड़।
थाना कछवा क्षेत्र अंतर्गत
डोमनपुर गांव निवासी सुधांशु पुत्र उमेश उर्फ कुल्लू हरिजन 18 वर्ष अपने चचेरे भाई संजय पत्र रमेश के साथ बाइक से किसी काम से कछवा तरफ जा रहा था की जलालपुर सबेसर गांव के बीच बाइको में आमने सामने जबरजस्त भिडंत हो गया, जिससे सुधांशु गंभीर रूप से घायल हो गया पीछे बैठा चचेरा भाई को हल्की चोटें आई उसका एक हाथ फैक्चर हो गया घटना के पश्चात घायल को मृत समझ कर परिजन व ग्रामीण चक्का जाम कर दिए। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे कछवा थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी खैरा अतुल पटेल ने घायल को अस्पताल ले जाने के लिए बोल रहे थे, पर जाम करता अनसुना कर दिए। जाम लगभग एक घंटे रहा तभी किसी ने कहा की अभी जिंदा है, तब लेकर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवा पहुंचे जहा पर चिकित्सको ने गंभीर रूप से घायल सुधांशु को मृत घोषित कर दिया। घायल संजय को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर करते हुए डेड बॉडी का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया।
साइको की टक्कर में दो गंभीर
लालगंज थाना क्षेत्र के तिलाव चौकी अन्तर्गत लालगंज हलिया मार्ग पर कोटा घाट पेट्रोल पंप के पास दो मोटरसाइकिल के आमने सामने की टक्कर में दोनों सवार घायल हो गए। घायलों में से एक की तो पहचान की गई लेकिन दूसरा अज्ञात उपचार के लिए दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज एंबुलेंस से भेजा गया।
रविवार को राखी लेकर जा रहा मांडा बघौरा निवासी जय कुमार पुत्र कल्लू 32 वर्ष कोटा घाट पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो सामने से आ रही दो पहिया वाहन से टक्कर हो गया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों की सूचना मिलने पर तिलक चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा। कि दोनों हेलमेट नहीं पहने थे और दूसरा अज्ञात रहा उसकी उपचार के दौरान तक कोई पहचान नहीं की गई।
वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक मनिंदर सिंह ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
रक्षाबंधन के त्यौहार पर खुशियों के बजाय घर में छाया मातम परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
० मोटरसाइकिल सवार सुधांशु कुमार उम्र 21 वर्ष पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम डोमनपुर की मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट में मृत्यु
रविवार दिन में 10 बजे डोमनपुर निवासी सुधांशु अपनी मोटरसाइकिल यूपी 63 एफ 1698 से घर से निकले थे बजहा स्थित भारत गैस एजेंसी पर गैस लेने के लिए जा रहे थे कि जलालपुर के पास कछवा के तरफ से जा रही अज्ञात मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हो गया एक्सीडेंट होते ही धक्का मारने वाला अपनी मोटरसाइकिल लेकर भाग गया जिसे कोई देख नहीं पाया जिसमें सुधांशु और उनके साथी रमेश चंद दोनों लोग घायल हो गए सड़क पर गिर गए घायल अवस्था में लोगों ने मृत मान घंटो लगाया जाम कछवा पुलिस के लोगों ने देखा कि सुधांशु की सांस चल रही है आनन फानन में तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां स्ट्रेचर पर लाद कर अंदर ले जाया गया जहां उपचार चल ही रहा था कि सुधांशु की सांस गति रुक गई और सुधांशु की मृत्यु हो गई वहीं परिजनों में सुधांशु की मृत्यु से घर मे कोहराम मच गया वही साथी गांव के ही रमेश कुमार का उपचार चल रहा है रमेश कुमार खतरे से बाहर है।
हलिया।
लालगंज मार्ग चौदहवा गांव में रविवार को दो बाइकों की आमने सामने भिडंत हो गई जिसमें दोनों बाइकों के चालको मे हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढा गाँव निवासी राजा 27 वर्ष पुत्र भूलन दलित राखी पहुचाने लालगंज की तरफ जा रहा था दूसरा वाइक चालक
प्रयागराज जनपद के मांडा थाना क्षेत्र के बघौरा गांव निवासी जय कुमार (30) है दोनो को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से सदर रेफर किया गया है।
इन्वर्टर का करंट लगने से युवक की मृत्यु
थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत गौरा निवासी परमेश कुमार यादव पुत्र विजय बहादुर यादव उम्र करीब-28 वर्ष की समय करीब 11.00 से 12.00 बजे के बीच इन्वर्टर का करंट लगने से मृत्यु हो गई । सूचना पर थाना जिगना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक चेन्नई में रेलवे पुलिस में तैनात है जो आज सुबह ही घर आये थे।
भाई के हाथ में कलाई बांधने से पहले सड़क दुर्घटना में बहन की मौत
थाना चील्ह पर वंशलाल पुत्र स्व0 रमापति निवासी पुरेभान थाना ऊँज भदोही द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि वह अपनी पत्नी रूक्मिणी देवी उम्र करीब-40 वर्ष को मोटरसाइकिल से लेकर रक्षाबन्धन पर अपने ससुराल जा रहे थे कि ग्राम विसुनदासपुर के पास डीसीएम की चपेट में आने से उनकी पत्नी की मौके पर ही मृत्यु हो गई । उक्त सूचना के आधार पर थाना चील्ह पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर, मृतका के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । मृतका रुक्मिणी देवी उपरोक्त आंगनबाड़ी सहायिका के पद कार्यरत् थी ।
बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
दिनांक 22.08.2021 को समय करीब 12.00 बजे थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत अदलहाट बाजार में मोटरसाइकिल यूपी 65 एएम 0998 सवार दीपक कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी सोनखरा थाना अहरौरा मीरजापुर उम्र करीब-18 वर्ष व पिंटू उर्फ लकी पुत्र गौतम पटेल निवासी निंबूपुर थाना अलीनगर चन्दौली उम्र करीब-19 वर्ष कि काशी डिपो बस यूपी 65 एफटी 1281 से एक्सीडेंट हो गया और मोटरसाइकिल सवार उक्त दोनो लोगो की मौके पर ही मृत्यु हो गई । सूचना पर थाना अदलहाट पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक दीपक कुमार व पिंटू उर्फ लकी उपरोक्त के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अज्ञात बाइक सवार की मौत
दिनांक 22.08.2021 को समय करीब 18.00 बजे थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पतलुकी जाह्नवी पेट्रोल पम्प के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल DL 9 SAH 1668 सवार अज्ञात उम्र करीब-26 वर्ष की मृत्यु हो गई । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक लालगंज द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कराते हुए नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । मृतक हल्के नीले रंग का हॉफ जींस पैंट तथा पीले, सफेद, नीले रंग की पट्टीदार टी-शर्ट धारण किया हुआ है ।
लोहे की रॉड से प्रहार कर महिला उसके पति को किया घायल।
राजगढ़।
मड़िहान थाना क्षेत्र के बिसुनपुरा गांव में कुछ लोगों ने लोहे की रॉड से मारकर महिला व उसके पति को गंभीर रूप से घायल कर दिया।दोनों घायलों को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी राजगढ़ में भर्ती किया गया। जहां हालत गंभीर देख मंडलीय चिकित्सालय मिर्जापुर रेफर कर दिया गया।
राजगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव में आपसी विवाद में दो पक्ष भिड़ गए, जिसमें एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष की सोनी देवी की पिटाई करने लगे।महिला की पिटाई होता देख बीच बचाव करने पहुंची उसकी जेठानी भागमनी 42 वर्ष व पति अर्जुन 45 वर्ष पर भी दबंगो ने लोहे के रॉड से मारकर घायल कर दिया।जिससे भानमती व अर्जुन भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया गया। पीड़ित महिला व उसके पति ने आरोप लगाया कि डायल 112 पर सूचना देने के घंटो बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। तत्पश्चात पीड़ित ने राजगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी रमाशंकर यादव को सूचना दी, सूचना पर सीएचसी राजगढ़ पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने घायलों का इलाज कराया। पीड़ित महिला मड़िहान थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।