मिर्जापुर।
सिटी विकास खंड अंतर्गत पथरा दसौंधी स्थित आशा वेल्फेयर फाउंडेशन के तत्वावधान मे कजली महोत्सव का आयोजन 25 अगस्त दिन बुधवार को किया गया है।
यह जानकारी देते हुए संस्था प्रमुख श्रीमती कीर्ति राय (प्रबंधक) ने कहा कि मान्यताओ के अनुसार आदिशक्ति मां विंध्यवासिनी का जन्म कजली के दिन ही हुआ था। मां का एक नाम कज्जला देवी भी है और इसीलिए विंध्य क्षेत्र में कजली खास तौर पर मिर्जापुरी कजली का विशेष महत्व है।
ऐसे मे विलुप्त होती जा रही मिर्जापुरी प्रसिद्ध लोकगीत कजरी एवं कलाकारों का संबर्धन व उत्साह वर्धन करना इस महोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।
बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विभूति नारायण मिश्रा व श्रीमती नंदिनी मिश्रा संस्थापक महिला प्रबोधिनी फाउंडेशन के द्वारा माँ विंध्यवासिनी को दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा। तत्पश्चात उपस्थिति कलाकारों व महिलाओं कजरी गीत तथा नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।
इस अवसर पर संस्था प्रमुख श्रीमती कीर्ति राय (प्रबंधक), प्रेरणा स्रोत श्रीमती आशा देवी, संरक्षक दया शंकर राय, दिलीप तिवारी, अंजनी नन्दन पांडे, रवीन्द्र राय व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।