शत प्रतिशत धनराशि अवमुक्त होने के बावजूद कार्य समय से पूरा न होने पर होगी एफ0आई0आर0 -मण्डलायुक्त
50 लाख की लागत से अधिक के निमार्णाधीन परियोजनाओं के प्रगति की आयुक्त ने की समीक्षा
मिर्जापुर।
मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने आयुक्त कैम्प कायार्लय में 50 लाख से अधिक लागत के निमार्णाधीन परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा विभिन्न कायर्दायी एजेंसियों एवं सम्बंधित विभाग के मण्डलीय अधिकारियों के साथ निदेर्शित किया कि जिन परियोजनाओं में शत प्रतिशत धनराशि अवमुक्त हो चुकी ऐसे परियोजनाओं को प्राथमिकता पर पूर्ण कराना सुनिष्चित करायें। उन्होंने कहा कि समय से कायर् पूणर् कराने के साथ ही साथ गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। आयुक्त ने मण्डल के तीनों जिले के जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को भी निदेर्शित किया कि परियोजनाओं का समय-समय पर स्वयं भैतिक सत्यापन किया जाए तथा साप्ताहिक प्रगति से अवगत कराया जाए। कुछ परियोजनाओं के आयुक्त ने कहा कि जिलाधिकारी कायर्दायी एजेसियों से प्रतिदिन की प्रगति प्राप्त करें। समीक्षा के दौरान कायर्दायी संस्था सी0एन0डी0एस, पैक्फेड, आवास विकास तथा सिडकों के द्वारा कराये जा रहे कायोर् पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि परियोजनाओं को दिये गये समय पर पूणर् न होने पर एफ0आई0आर0 दजर्कर कडी कायर्वाही की जायेगी।
समीक्षा बैठक में जनपद मीरजापुर में 50 लाख रूपये से की परियोजनाओं में विन्ध्याचल गंगा नदी के दाहिने किनारे पर स्नानघाट/दीवान घाट की शत प्रतिशत धनराशि अवमुक्त होने के बावजूद भी कायघ्र्दायी संस्था यू0पी0पी0सी0एल विंग-16 के द्वारा विगत दो महीनें में मात्र दो प्रतिशत की प्रगति पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार आई0टी0आई जमालपुर मीरजापुर कार्य को कायर्दायी संस्था पैकफेड के द्वारा वर्ष 2015 में शत प्रतिशत धनराशि प्राप्त होने के बावजूद भी पूर्ण नहीं कराया गया। कायर्दायी संस्था सी0एंडडी0एस0 के द्वारा राजकीय माडल स्कूल बैरमपुर एवं महामलपुर, राजकीय इंटर कालेज बरौधा, ड्ााइविंग ट्रेनिंग सेन्टर, तथा राही पयर्टक गृह को 15 जून तक कायर् पूरा करने का विगत बैठक बैठक में आश्वासन देने के बावजूब विगत तीन महीनों में कार्य पूर्ण न होने पर कडी नाराजगी व्यक्त की गयी। लोक निमार्ण विभाग के द्वारा थाना अहरौरा, गौ संरक्षण केन्द्र पटेहरा में शत प्रतिशत प्राप्त होने के बाद भी पूर्ण नहीं कराया गया। जिसे मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर को निदेर्शित किया गया कि स्वयं मौके पर जाकर सत्यापन कर रिपोर्ट दें तथा का कार्य को तत्काल पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। मानक से कम भैतिक प्रगति वाले परियोजनाओं में मुख्यमंत्री के घोषण के अन्तगर्त चुनार के ग्राम मेढिया में मिनी स्टेडियम निमार्ण कार्य अनारम्भ पर तत्कल प्रारम्भ कराने तथा राजकीय मेडिकल कालेज मीरजापुर, समाजवादी अभिनव विद्यालय , विन्ध्याचल में समेकित पयर्टन विकास, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धौंहा, स्पषर् राजकीय दृष्टि बाधित बालिका इंटर कालेज, नवीन राजकीय हाईस्कूल पटेहरा, कोठी एवं लहंगपुर, अदलपुर, दाढी राम, राजकीय महिला पालीटेक्निक कालेज, समेकित विषेश माध्यमिक विद्यालय पटैहराकला एवं राजकीय संरक्षण गृह परसिया, तथा कलेक्ट््रेट में अनावाीय भवन की विस्तृत समीक्षा की गयी। जिसमें नवीन राजकीय हाईस्कूल पटेहरा, कोठी एवं लहंगपुर, अदलपुर, दाढी राम, विगत तीन माह में प्रति शून्य होने पर पैकफेड के अधिशासी अभ्यिान्ता को कडी फटकार लगाते हुये कायर् में तेजी लाने का निदेर्श दिया गया। इसी प्रकार सालिड वेस्ट मैनेमेमेंट, आई0टी0इंजीनियरिंग कालेज, राजकीय हाई स्कूल दांती, रैकरा तथा 50 व्यक्तियों की क्षमता वाले आश्रय भवन में कम प्रति को बढाने का निदेर्श दिया गया। बेलन नदी कोटा घाट एवं बेलवन नदी विकास ांड पहाडी के अन्तगर्त बेलवन मागर् पर सेतु निमार्ण के प्रगति की समीक्षा की गयी। जनपद भदोही में अपूणर् परियोजनाओं में फायर स्टेशन भदोही, थाना भदोही ज्ञानपुर, सुरियावां, दुगार्गुज, थाना उॅज में बैरक तथा विवेचना कक्ष, 480 क्षमता राजकीय आश्रम पद़्धति विद्याल वीरमपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानिकपुर, पशु चिकित्सालय क्लीनिक भदोही, जिला पंचायत रिसोसर् सेन्टर भदोही ब्लक डीह एवं भदोही में कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिसर में एकेडिमिक ब्लाक एवं हास्टल निमार्ण कायर् की समीक्षा की गयी जिसमें कस्तूरबा गांधी विद्यालय से हास्टल दूर होने पर आयुक्त् ने सभी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को निदेर्शित किया कि किसी छात्राओं के लिये हास्टल का प्रस्ताव बनाने समय हास्टल स्कूल के आस-पास ही प्रस्ताव बनाया जाये तो छात्रओं के सुरक्षा व आने-जाने की सुविधा होगी। जनपद सोनभद्र में अपूणर् परियोजनाओं की समीक्षा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुतिर्या, जूडवरिया, बहुआर,जोगनी, लोहरतलिया, डोहरी तथा नरैना में शत प्रतिशत धन प्रापत होने के बाद भी पूणर् नहीं कराये जाने पर जिलाधिकारी सोनभद्र को निदेर्शित किया कि स्वास्थ्य केन्द्र व्यक्त्गित रूचि लेकर क्रियाशील करायें। उन्होंने यह भी कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुॅच मागर् भी किसी प्रस्ताव में लेकर बनवाया जाए। जनपद सोनभद्र में मानक से कम भैतिक प्रगति वाले परियोजनाओं में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करमा में कायर् पूणर् न होने पर जिलाधिकारी सोनभद्र को सम्बंधित कायर्दायी संस्था को समय निधार्रित करते हुये कायर् पूरा ककरो का निदेर्श दिया गया। इसी प्रकार राजकीय माडल महाविद्यालय पूणर् होने पर तत्काल हस्तान्तरण ककराने का निदेर्श दिया गया।
राजकीय महाविद्यालय बभनी में कायर् में तेजी लाने तथा राजकीय इन्जीनियरिंग कालेज सोनभद्रको विगत बैठक में सितम्बर 2021 में कायर् पूरा कराने का आश्वास सम्बंधित राजकीय निमार्ण निगम के द्वारा दिया गया था परन्तु विगत तीन माह में प्रति 04 प्रतिशत हीे होने पर कडी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा कायर् पूरा कराने का निदेर्श दिया गया। एकलव्य माडल आवासी विद्याल, पिपरखॅंड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरी, राजकीय इंटर कालेज राअ।ब््सगंज तथा डयट परिसा में बालिका छात्रवास के प्रगति मी समीक्षा की गयी जिसके कम प्रगति पर कायर्दायी संस्था यू0पी0एस0आई0सी0 को कडी फटकार लगाते हुये कायर् को समय से पूरा कराने का निदेर्श दिया गया। समीक्षा बैठक में भूमि विवाद से रूकी सम्बन्धित परियोजनआों की समीक्षा के दौरान सभी विभागीय अधिकारी व कायर्दायी संस्था को निदिेर्शित किया गया कि वे अपने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर निस्तारण करायें। बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर प्रवीण कुमार लक्षकार, सोनभद्र अभिषेक कुमार सिंह, भदोही आयर्का अखौरी, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर श्रीलक्ष्मी वीएस, सीडीओ सोनभद व भदोही, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र, के अलावा सभी सम्बंधित विभाग के मण्डलीय व जनपदी अधिकारी तथा कायर्दायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।