विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

कार्यो के अपूर्ण रहने पर आयुक्त ने कडी नाराजगी व्यक्त की, कायर्दायी ओंसंस्था का लगाई फटकार

सांसद निधि योजनान्तगर्त निमार्णाधीन परियोजनाओं के प्रगति की आयुक्त ने की समीक्षा

मिर्जापुर।

आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल योगेश्वर राम ने आयुक्त कैम्प कायार्लय में सासंद निधि योजनान्तगर्त निमार्णाधीन परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर प्रवीण कुमार लक्षकार, सोनभद्र अभिषेक कुमार सिंह, भदोही आयर्का अखौरी, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर श्रीलक्ष्मी वीएस, सीडीओ सोनभद व भदोही, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र के अलावा सभी सम्बंधित विभाग के मण्डलीय व जनपदी अधिकारी तथा कायर्दायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा में आुयुक्त् ने बताया कि जनपद मीरजापुर में सांसद अनुप्रिया पटेल, राम सकल, अरूण सिंह के द्वारा सांसद निधि के द्वारा विभिन्न कार्यो को कराये जाने के लिये सभी का मिला कर जनपद मीरजापुर में गत वषर् के अवशेष सहित कुल उपलब्ध धनराशि रू0 988.85 लाख के सापेक्ष 731.76 लाख की धनराशि अवमुक्त की गयी है‌।

 

आयुक्त ने बताया कि वतर्मान में जनपद मीरजापुर में कायर्दायी संस्था स्तर पर कुल 373.76 लाख धनराशि व्यय करने के लिये उपलब्ध है। जनपद स्तर पर कार्यघ्र्दासयी संस्थाओं को अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय प्रति 27.28 प्रतिशत है जो काफी प्रगति है। बैठक में सह भी बताया गया कि सांसद अनुप्रिया पटेल के वथ्ष 207-18 का 29 कार्य वर्ष 2018-19 का 16 कार्य व 2019-20 का 10 कायर् इस प्रकार कुल 55 कार्य सांसद श्री राम सकल के वषर् 2029-20 का 8 कार्य तथा सांसद अरूण कुमार सिंह के 2019-20 के 09 कार्य अपूर्ण कार्यो की समीक्षा की गयी। जनपद भदोही में कुल उपलब्ध धनराशि 452.88 लाख के सापेक्ष मात्र 173.08 लाख धनराशि स्वीकृत की गयी है। जिसमें कायर्दायी संस्थाओं के स्तर पर कुल 76.99 लाख धनराषि व्यय करने हेतु उपलब्ध है। बताया गया कि सांसद जया बच्चन के वर्ष 2017-18 का एक कार्य व वर्ष 2020-21 का 05 कार्य, सांसद रमेश चन्द्र बिंद के वर्ष 2021-22 के एक कायर् एवं सांसद रेवती रमण सिंह के वर्ष 2021-22 का दो कार्य अपूर्ण है।

 

जनपद सोनभद्र में कुल उपलब्ध धनराशि 752.27 लाख के सापेक्ष मात्र 24.81 लाख धनराषि स्वीकृत की गयी जिस कायर्दायी संस्था स्तर पर कुल 12.56 लाख धनराशि व्यय करने हेतु उपलब्ध है अवमुक्त् धनराशि के सापेक्ष व्यय प्रतिशत मात्र 01.93 प्रतिशत है। बताया गया कि सासंद पकौडी लाल कोल के वषर् 2019-20 का एक कायर्, वषर् 2020-21 का तीन कार्य व वर्ष 2021-22 का का चार कायर् अपूर्ण तथा सांसद हरदीप सिंह पुरी के वर्ष 2019-20 के एक कार्य अपूणर् है तथा सांसद राम सकल के वर्ष 2020-21 के दो कार्य अपूर्ण है इस प्रकार जनपद सोनभद्र में 11 कायर् अपूर्ण है। जिसकी समीक्षा के दौरान आयुक्त ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बंधित कायर्दायी संस्थाओं को निदेर्शित किया कि वे कार्य में तेजी लाकर पूर्ण कराना सुनिश्चित कराये ताकि सांसद से उसका लोकापर्ण/उद्घाटन कराया जा सके।

 

उन्होंने कहा तीनों जिलों के मुख्य विकास अधिकारी से भी कहा कि यदि किसी सांसद जी के द्वारा कायोर् का प्रस्ताव नहीं दिया गया है तो उनसे व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर तथा पत्राचार कर प्रस्ताव की मांग कर लें, ताकि समय रहते कार्य कराया जा सके। उनहोंने कहा कि किसी कार्य में गुणवत्ता में गडबडी बदार्ष्त नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी निमार्णाधीन कार्यो की समय-समय पर भैतिक सत्यापन अवश्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी प्रकार कहीं दिक्कत आती है तो उसे समय रहते अवगत कराये ताकि उसका निराकरण कराया जा सके।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!