अन्याय के खिलाफ

अधिवक्ता आर-पार की लड़ाई लड़ने की मूड में

0 आवश्यकता पड़ी तो सब रजिस्ट्रार कार्यालय का भी होगा बहिष्कार
0 चक्रमण के बाद शुरू होगा क्रमीक अनशन
चुनार।
तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में नव युवक अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष मुन्नू प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में तहसील कोर्ट बहिष्कार के तीसरे दिन गुरुवार को अधिवक्ताओं ने परिसर में चक्रमण कर तहसील प्रशासन के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद व एसडीएम गो वैक आदि का नारेबाजी किया।
             इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील कार्यो में व्याप्त अनियमितता व भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्ताओं ने कई बार तहसील प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराया, लेकिन कोई सुधार नजर नही आया। बार के अध्यक्ष ने कहा कि अधिवक्तागण अब आर पार की लड़ाई लड़ने की मूड़ बना चुकी है। शुक्रवार 27 अगस्त से उपजिलाधिकारी कार्यालय के पास क्रमीक अनशन करेगी। व्याप्त अनियमितता व भ्रष्टाचार दूर नहीं हुई, तो आवश्यकता पड़ी तो सब रजिस्ट्रार कार्यालय का भी बहिष्कार होगा।
          अधिवक्ता तहसील कोर्ट कार्य का बहिष्कार कर चक्रमण नारेबाजी करते हुए क्रमीक अनशन भी जारी रखेंगे यदि शीघ्र कोई निर्णय तहसील प्रशासन ने नही लिया तो अधिवक्ता तहसील में तालाबंदी कर बड़ा आंदोलन शुरू करेगे।
इस दौरान बार के वरिष्ठ अधिवक्ता गजेन्द्र नारायण सिंह, सुभाष द्विवेदी, अनिल सिंह,शीतला प्रसाद, मटरू सिंह, सुभाष सिंह, राम निहाल, अनवर अली, राम-लखन यादव , शंकर शर्मा,शिवअचल, ज्योति प्रकाश सिंह, शशिकांत मिश्रा आदि शश मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!