० विंध्यधाम में 12 सितंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी चुनाव मे पत्रिका के 5000 आजीवन सदस्य करेंगे मतदान
० पहली बार समाज की महिलाएं व युवा वर्ग भी करेगा मतदान
० केंद्रीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष सुभाष अग्रहरि ने की राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की दावेदारी
मिर्जापुर।
अग्रहरि समाज रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तरुण कुमार गुप्त ‘अग्रहरि’ ने कहा कि 12 सितंबर को मां विंध्यवासिनी के धाम में पूरे देश के प्रतिनिधि, जो पत्रिका के आजीवन सदस्य हैं प्रतिभाग कर चुनाव राष्ट्रीय कार्यकारिणी का संपन्न कराएंगे। राष्ट्रीय चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों द्वारा अग्रहरि समाज के लोगों की भागीदारी के लिए जोरदार ढंग से आवाज उठाएंगे। 35 से 50 लाख की जनसंख्या होने और उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभाओं को प्रभावित करने के ताकत रखता है। इसके बाद भी अग्रहरि समाज के लोगों को राष्ट्रीय राजनीतिक दलों द्वारा अनदेखी किया जाना काफी भारी पड़ेगा। श्री गुप्त विंध्याचल अटल चौक स्थित होटल अभिनव के सभागार में आयोजित राष्ट्रीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।
अखिल भारतीय अग्रहरि समाज के संरक्षक एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राम जी अग्रहरि ने पत्रिका के आय व्यय एवं कोष का लेखा जोखा रखते हुए बताया कि जब मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं तरुण कुमार राष्ट्रीय महामंत्री निर्वाचित हुए थे। उस समय भी पत्रिका के आजीवन सदस्यों के द्वारा ही चुनाव संपन्न हुआ था। समाज के हित में एक से बढ़कर एक भामाशाह खड़े हैं। समाज का कोष समाज के हित में ही लगता रहा है और आगे भी लगेगा।
केंद्रीय राष्ट्रीय संरक्षक
वरिष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रहरि ने कहाकि अग्रहरि समाज कहीं कहीं पिछड़ी से भी बदतर स्थिति में है। ऐसे में हमारे समाज सहित 27 जातियो को पिछड़ी में शामिल करने की पूरी तैयारी हो चुकी है। चुनाव उपरांत समाज राजनीतिक दलों से समाज के लोगों को टिकट देने की अपील करेगा।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक अग्रहरि ने कहाकि देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जो भी महिला है, यदि उनके पति वोट नहीं देना चाहते हैं वह महिलाएं भी और युवा वर्ग भी प्रतिनिधि के रूप में पहुंचकर मतदान कर सकते है।
किसी परिवार में एक से अधिक नोट आजीवन सदस्य हैं, तो इस परिवार से केवल एक व्यक्ति मतदान कर सकेंगे। इसके साथ ही मतदान के लिए फोटोयुक्त पहचान पत्र जो सरकार द्वारा निर्गत मतदान अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।
इसके पूर्व सभी पदाधिकारियों ने मां विंध्यवासिनी एवं महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुरुआत किया। चुनाव संयोजक एवं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रमेश अग्रहरि ने कहा कि विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधिगण एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ 19 एवं 20 अगस्त को इंटरनेशनल स्टेडियम रांची झारखंड में संपन्न चुनाव विचार गोष्ठी में देश के विभिन्न राज्यों के अग्रहरि समाज के प्रतिनिधिगण एवं प्रदेश अध्यक्षों की इच्छा को पूरी करते हुए समाज के संविधान के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने का मौका पत्रिका सदस्यों का दिया गया है। विचार विमर्श के बाद वरिष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार अग्रहरि ने सभी की उपस्थिति और बहुमत के आधार पर मोबाइल के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए 12 सितंबर 2021 को किसी धार्मिक स्थल पर चुनाव कराए जाने की अपनी इच्छा जाहिर की थी। देश के लगभग 5000 सदस्यों के द्वारा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष को चुना जाएगा। चुनाव संपन्न कराने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त शिव कुमार अग्रहरी एवं चुनाव आयुक्त के रूप में सुरेश चंद्र अग्रहरि एवं तरुण कुमार गुप्त अग्रहरि को नामित किया गया है। इसी दिन चुनाव के उपरांत मतगणना के पश्चात परिणाम की घोषणा की जाएगी। इसके उपरांत इसी दिन निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न होगा।
इस दौरान विंध्याचल के अग्रहरि समाज के पदाधिकारियों द्वारा मंचासीन अतिथियों को माल्यार्पण करके एवं अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया गया। सामूहिक रुप से इक्कीस किलो का माला राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पहनाकर जोरदार खैरमकदम भी किया गया।
बैठक के दौरान ही राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए केंद्रीय अग्रहरि समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष चंद्र अग्रहरि ने अपनी दावेदारी भी प्रस्तुत की देश के अग्रहरि समाज को एकता के सूत्र में पिरो कर तन मन धन से उन्हें आगे ले जाने हेतु अपने संकल्प को दुहराया।
बैठक को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय अग्रहरि समाज के संरक्षक एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राम जी अग्रहरि, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रहरी, उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश चंद्र, प्रदेश कोषाध्यक्ष माता प्रसाद अग्रहरि, दिल्ली अध्यक्ष केशव जी अग्रहरि बिहार कोषा अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीताराम अग्रहरि, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश अग्रहरि, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रदीप अग्रहरि, पत्रिका संपादक मानिक चंद्र अग्रहरी, पत्रिका कोषाध्यक्ष शंकर लाल जी अग्रहरि, रमेश चंद्र वैश्य अग्रहरि, महिला कार्यकारी अध्यक्ष उषा अग्रहरी, मध्य प्रदेश अध्यक्ष बिंदेश्वरी अग्रहरि, ओम प्रकाश अग्रहरि, सूर्य बली अग्रहरि, संजय अग्रहरी, अजय अग्रहरि, लक्ष्मीशंकर अग्रहरि आदि ने बैठक को संबोधित किया और अपने विचार रखा। अध्यक्षता माताजी आवन अग्रहरि एवं संचालन अशोक अग्रहरि ने किया।