० एक सप्ताह के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक जनपद के कोतवाली शहर एवं थाना विन्ध्याचल में आयोजित “थाना सामाधान दिवस “में पहुॅच कर आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा प्राप्त प्राथर्ना पत्रों को सम्बंधित राजस्व निरीक्षक/लेखपाल को ससमय निस्तारण हेतु निदेर्शित किया। कोतवाली शहर पर मौके पर आए 07 मामलों में त्वरित निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को भेजकर कायर्वाही करने का निदेर्श दिया गया।
कहा कि थाना दिवस का उद्देश्य है कि तहसील दिवस मे जो न आ सके वह थाना दिवस में आता है तो राजस्व और पुलिस टीम उसी दिन अथवा एक दिन बाद मौके पर अवश्य जाये फरियादी की पूरी बात सुने तथा गुणवत्तापूणर् ढंग से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि यदि वह उस दिन निस्तारण के योग्य नहीं है तो अधिकतम एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करें, निस्तारण न होने की स्थिति में स्पष्ट कारण का उल्लेख करते हुये आख्या प्रस्तुत की जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा पिछले थाना दिवस में प्राप्त प्राथर्ना पत्र के निस्तारण रजिस्टर को भी देखा गया।
उन्होंने कहा कि जिन प्राथर्ना पत्रों का एक सप्ताह में निस्तारण आख्या प्राप्त न होने पर सम्बंधित के विरूद्ध कडी कायर्वाही की जोयगी। पुलिस अधीक्षक ने थानेदारों को प्रेरित करते हुए कहा की थाना दिवस पर जितने मामलों को हम तुरंत निस्तारण कर देंगे समझिये की हम उतने मुकदमो से बच गए। थाना दिवस पर जिलाधिकारी के समक्ष पैमाइश, रास्ता,हिस्सेदारी,कब्जा के मामले अधिक आए। आज जनपद के सभी थानों पर अलग-अलग अधिकारियों के द्वारा समस्याओं को सुना गया।
कोतवाली शहर में जिलाधिकारी के समक्ष प्रेम कुमारी द्वारा उनके जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने, बिहारी यादव द्वारा खेत मेंड में विवाद के सम्ब्न्घ में प्रेम शंकर तिवारी के द्वारा उनके जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध कब्जा तथा मनोज कुमार मिश्र द्वारा आ0सी0रोड खुलवाने हेतु प्राथर्ना दिया गया इसी प्रकार थाना विन्ध्याचल में बेचन यादव द्वारा जमीन के अनैतिक कब्जे के सम्बंध में तथा अन्य आये फरियादियों को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सुनकर त्वरित निस्तारण के निदेर्श दिये गये।