मीरजापुर। नगर मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर 397-मझवा विधानसभा विनय कुमार ने विधानसभा क्षेत्रान्तगर्त राजकीय/सावर्जनिक सम्पत्तियो पर बिना किसी विभागीस अनुमति के चुनाव प्रचार समाग्री लगाये जाने पर श्री रोहित कुमार शुक्ला उफर् लल्लू शुक्ला, पूवर् प्रत्याशी मझवा विधानसभा समाजवादी पाटीर् मीरजापुर को नोटिस जारी करते हुये कहा है कि निवार्चन आचार संहिता के लागे होने पूवर् ही आपके द्वारा सावर्जनिक सम्पत्तियो दुरूपयोग किया जाना परिलक्षित होता हैं। नगर मजिस्ट्रेट ने श्री रोहित शुक्ला को नोटिस जारी करते हुये कहा कि आप तत्काल राजकीय/सावर्जनिक सम्पत्तियो पर से अपने प्रचार सम्बन्धित समाग्री को 03 दिवस के अन्दर हटवाते हुये अवगत करायें। उन्होने कहा कि यदि आप द्वारा निधार्रित अवधि में उक्त प्रचार समाग्री नही हटवायी जाती है तो यह समझा जायेगा कि आपको इस क्रम कुछ नही कहना है और प्रशासनिक स्तर से प्रचार समाग्री को हटवाते हुये आपके विरूद्ध यथा विधि आवश्यक कायर्वाही सम्पादित कर दी जायेगी।