मिर्जापुर

विद्यालय सुरक्षा क्रयाक्रम के माध्यम से छात्रों ने सीखे आपदाओं से निपटने के तरीके

मीरजापुर।  मीरजापुर की आपदा के प्रति संवेदनशीलता  को ध्यान में रखते हुए अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण, मीरजापुर एवं छक्त्थ् के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 31 अगस्त से 06 अगस्त तक जनपद के चिन्हित स्कूलों में आपदा पूवर् तयारी को लेकर प्रशिक्षण को आयोजित किया है द्य इसी सोच को साकार रूप देते हुए 11वी वाहिनी एन0 डी0 आर0 एफ0 वाराणसी की 25 सदस्यीय विशिष्ट प्रशिक्षित टीम बाढ़ राहत बचाव के लिए पिछले कुछ दिनों से जिले में तैनात है।

इसी कड़ी में आज दिनांक 1/09/2021  को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण , मीरजापुर एवं छक्त्थ् ने कंपोजिट विद्यालय मुँहकुचवा, मीरजापुर में स्कूल आपदा तैयारी विषयक एक दिवसीय प्रशिक्षण कायर्क्रम आयोजित किया गया है, जिसके अंतगर्त स्कूल के अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को आपदा के समय राहत-बचाव के तरीकों का प्रदशर्न तथा प्रशिक्षण दिया गया। एन0डी0आर0एफ0 के टीम कमाण्डर मनीष कुमार चैबे ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं एन0डी0आर0एफ0 की कायर्प्रणाली तथा राष्ट्रीय विद्यालय सुरक्षा कायर्क्रम के मूल उद्देश्य के बारे में व्याख्यान दिया द्य उसके उपरांत टीम के अन्य प्रशिक्षकों द्वारा घरेलू संसाधनों का इस्तेमाल करके  भूकंप, बाढ़, भूस्खलन और आग जैसी आपदाओं के दौरान बचाव, उपायो के बारे में डेमोंस्ट्रेशन देकर समझाया गया, साथ ही इन आपदाओं में प्रयोग करने वाली रेस्क्यू तकनीक, फसे हुए लोगों को निकालने एवं उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त कायर्क्रम में मौजूद स्कूल के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को प्राथमिक उपचार जैसे ड्रेसिंग, बैंडेज, खून का बहाव रोकने, फ्रैक्चर को सुरक्षित करने, जीवनसाथी सी0पी0आर0 का प्रयोगात्मक  प्रशिक्षण दिया।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मीरजापुर एवं एन0डी0आर0एफ0 का मुख्य उद्देश्य इस कायर्क्रम के माध्यम से कॉलेज के सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों में आपदा के प्रति जागरूकता को बढ़ाना था जिससे किसी भी आपदा के समय अमूल्य मानव जीवन को बचाया जा सके। इस कायर्क्रम के दौरान राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एन0डी0आर0एफ) के रेस्क्यूअर शशि कुमार, दुगेर्श पासवान,नवीन कुमार, मिथिलेश कुमार, विद्यालय के प्रधानाचायर् श्रीमती नमिता सिंह सहित कुल 14 अध्यापक, व 79 छात्र- छात्राएं कुल 93 प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!