मिर्जापुर

प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थी चाभी पाकर हुए खुश

मिर्जापुर। 
“साकार हुआ सपना, घर हुआ अपना” स्लोगन के साथ बुधवार को विकास खंड- राजगढ़ प्रांगण के हाल में आयोजित प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण के अंतर्गत निर्मित वर्ष 2020- 21 एवं वर्ष 2021-22 में निर्मित आवास के लाभार्थियों का गृह प्रवेश का कार्यक्रम ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे किया गया।
  मुख्य अतिथि रमाशंकर सिंह पटेल ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन ने प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को चाभी सौंपा। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि हमारी भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश की सरकार गरीबों के लिए कृत संकल्पित है, जो भी पात्र गरीब छूटे है उनको भी जल्द से जल्द आवास देकर उनका गृह प्रवेश कराया जाएगा।
     कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजगढ़ ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की हम सबकी भाजपा सरकार देश प्रदेश की जनता के हर जरूरत को अच्छी तरह से समझती है और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित है। गांव से लेकर शहर तक हर जरूरतमंद की मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति सरकार कर रही है।
 इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री  दिनेश वर्मा, खंड विकास अधिकारी नंद लाल एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री का सपना-हर गरीब का घर हो अपना  -मुख्यमंत्री
0 ग्राम पंचायतो के पार्को र्मे ओपेन जिम का कराये निमार्ण जिला प्रशासन
0 प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मुख्यमंत्री ने लाभाथिर्यो से किया वचुर्अल
सवांद गृह प्रवेश चाभी का किया वितरण
मीरजापुर। 
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के द्वारा आज प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यंमत्री  आवास योजना के अन्तगर्त 2020-21 एवं 2021-22 के निमिर्त 9318 आवास के लाभाथिर्यो को गृह प्रवेश/चाभी का वितरण किया गया तथा वचर्ुअल माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जनपदो के लाभाथिर्यो को चाभी का वितरण किया गया। अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि हर गरीब का एक अपना घर हो प्रधानमंत्री जी के दिशा निदेर्शन में प्रदेश सरकार प्रदेश में ग्राम स्वाराज को साकार करने के लिये निरन्तर प्रयास कर रही है उन्होने कहा कि प्रदेश के गरीबो, शोषितो, वंचितो, महिलाओ, अल्पसंख्यको सहित सभी वगर् के लोगो को केन्द व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ से लाभान्वित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी गरीबो के सबसे बड़े हितैषी है जो गरीबो की समस्याओ का समाधान करने के लिये तत्पर रहते हैं। मुख्यमंत्री जी आज अपने आवास पर आयोजित कायर्क्रम में वचुर्अल माध्यम से लोगो को सम्बोधित करते हुये बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तगर्त 6637.72 करोड़ रूपये की लागत से निमिर्त 5.51 लाख आवासो के लाभाथिर्यो के गृह प्रवेश चाभी का वितरण किया गया तथा कहा कि प्रधानमंत्री जी सभी को खुश देखना चाहते है तथा उनका सपना है कि हर गरीब का हर हो अपना। योजनान्तगर्त अब तक बड़ी संख्या में प्रदेश के गरीबो को आवास उपलब्ध कराया गया हैं। पिछले 04 वषोर् में इन दोनो आवास योजनाओ के अन्तगर्त लगभग 42 लाख आवास स्वीकृत किये गये है जबकि इसके सापेक्ष पूवर् के 30 वषोर् में कुल 53 लाख आवास ही बनाये गये थे। जिससे पता चलता है कि पूवर् में गरीबो की आवासीय समस्या के समाधान पर ध्यान नही दिया गया।
उन्होने कहा कि इस योजना से गरीबो, किसानो, महिलो, वंचितो, अल्पसंख्यको, दलितो तथा अन्य वगोर् को बिना भेदभाव किये जोड़ा और लाभान्वित किया गया। वचुर्अल कायर्क्रम मीरजापुर के एन0आई0सी0 में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0 ए0 अनय मिश्रा के द्वारा लगभग 15 लाभाथिर्यो को गृह प्रवेश/चाभी का वितरण किया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!