मिर्जापुर

इनर व्हील क्लब ने मनाया इंटरनेशनल पीस डे और नेशनल न्यूट्रीशन वीक

० जन्माष्टमी पर सत्संग और भजन संध्या का आयोजन भी किया
मिर्जापुर।
इनर व्हील क्लब मिर्जापुर के तत्वावधान मे जन्माष्टमी के पावन पर्व पर एक सत्संग और भजन संध्या का आयोजन किया गया। अध्यक्ष अपराजिता सिंह, अर्चना खंडेलवाल और निधि अग्रवाल की सुमुधर भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया। इस भक्तिमय वातावरण में ब्रह्मकुमारी की सदस्य, इनर व्हील क्लब समन्वय की अध्यक्ष रजनी गुप्ता, सचिव रश्मि आहूजा, इनर व्हील क्लब विंध्या की अध्यक्ष वैष्णवी केशरवानी, सचिव शशिबाला और क्लब की सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ने ब्रह्मकुमारी की मुख्य संचालिका को पिंक फर्स्ट लोगो युक्त घड़ी देकर सम्मानित भी किया। 1 सिंतबर इंटरनेशनल पीस डे और  नेशनल न्यूट्रीशन वीक के अवसर पर प्रोजेक्ट स्त्री शक्ति (एस) एवम (एच) के अंतर्गत निर्धन और मलिन बस्ती की लड़कियों को शिक्षा के महत्व के बारे में अध्यक्ष अपराजिता सिंह द्वारा विस्तृत चर्चा की गई। अगर एक स्त्री शिक्षित हो तो दो परिवारों का भविष्य सुरक्षित होता है।
इसके साथ ही लड़िकयों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक आहार की जरूरत और महत्व के विषय में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर मधु अग्रवाल, आरती खंडेलवाल, गौरी, शालिनी, निधि, रंजना जायसवाल उपस्थित थे। इनर व्हील क्लब मीरजापुर भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों को करने के लिए कटिबद्ध है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!