मिर्जापुर

नगर की बदहाल सड़को से मण्डलायुक्त खफा

0 जिलाधिकारी व सम्बन्धित अधिकारियो के साथ नगर में भ्रमण कर सड़को का किया निरीक्षण

0 नवरात्रि के पूवर् सभी सडको को दृरूस्त करने का दिया निदेर्श

0 पंचायत नही अब जमीन पर कायर् करे अधिकारी अन्यथा होगी कायर्वाही  -मण्डलायुक्त़

मीरजापुर।  मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने नगर के बदहाल सड़को को ठीक न कराये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित अधिकारियो को कड़े निदेर्श देते हुये कहा कि अधिकारी अब पंचायत न करके जमीन पर कायर् करें अन्यथा कड़ी से कड़ी कायर्वाही की जायेगी। मण्डलायुक्त आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, नगर मजिस्ट्रेट श्री विनय कुमार सिंह, अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम/अमृत योजना, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर ओमप्रकाश के साथ नगर में भ्रमण कर विभिन्न सड़को का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सबसे पहले मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी शास्त्री ब्रिज से इमामबाड़ा सम्पकर् मागर् का निरीक्षण किया तथा कायर् में अपेक्षितप्रगति न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जल निगम के अधिकारियो को कायर् में तेजी लाकर सड़क को ठीक कराने का निदेर्श दिया गया। निरीक्षण में इमामबाड़ा से नटवीर चैराहा एवं सबरी होते हुये पुतली घर तक मागर् को लो0नि0वि0 व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को निदेर्शित किया कि दोनो लोग संयुक्त रूप से इस मागर् की मरम्मत कराते हुये अतिक्रमण भी हटवायें तो शहर की भीड़ को काफी कम किया जा सकता हैं।

उन्होने नगर मजिस्ट्रेट से कहा कि इस मागर् का अतिक्रमण पुलिस बल लेकर हटवाना सुनिश्चित करें ताकि कायर् प्रारम्भ कराया जा सकें। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा संगमोहाल ओवरब्रिज पर बड़े-बड़े गढ्ढो को तत्काल ठीक करने का निदेर्श लो0नि0वि0 को दिया। तदुपरान्त संगमोहाल रेलवे ओवरब्रिज के समाप्ति से लेकर तेलियागंज मागर् का निरीक्षण किया गया बताया गया कि इस मागर् पर अमृत योजनान्तगर्त पाइप डालनें का कायर् पूरा  लिया गया है। जिस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि जल निगम के द्वारा तत्काल मागर् का मरम्मत कराया जायें। उन्होने त्रिमुहानी पर जाकर भी आने वाले विभिन्न मागोर् का निरीक्षण किया तथा मरम्मत का निदेर्श सम्बन्धित अधिकारी को दिया। मण्डलायुक्त ले कहा कि त्रिमुहानी रे नार घाट मागर्, बसनही बाजार मागर्, बूढ़े नाथ मागर् को भी तत्काल मरम्मत करायें।

उन्होने यह भी निदेर्श दिया कि जिन-जिन मागोर् पाइप लाइन बिछाने कायर् पूणर् हो चुका ह तथा किन-किन मागोर्/गलियो पर कायर् कराया जाना है दोनो स्थितियो की सूची जिलाधिकारी, लो0नि0वि0 तथा नगर पालिका को उपलब्ध करायें। मण्डलायुक्त ने कहा कि किसी भी दशा में नवरात्रि से पूवर् नगर के समस्त मागोर् का मरम्मत कराकर आवागमन हेतु संचालित किया जायंे। उन्होने कहा कि अब किसी भी स्तर पर लापरवाही बदार्शत नही की जायेगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!