मीरजापुर। उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष योजनान्तगर्त जनपद में प्राप्त कुल 28 आवेदन पत्रो के सत्यापन हेतु जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के सदस्यो के परीक्षणोपरान्त जिलाधिकारी 07 लाभाथिर्या के आवेदन पत्रो के स्वीकृति प्रदान की गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जघन्य हिंसा की शिकार महिलाओ/बालिकाओं तत्कालिक आथिर्क एवं चिकित्सीय राहत उपलब्ध कराने के लिये घटना के तुरन्त बाद एफ0आई0आर0 दजर् कराकर पीड़िता का मेडिको लीगल परीक्षण तत्काल कराया जायें। ताकि सही स्थिति सामने आ सकें। उन्होने कहा कि घटना के तिथि तथा एफ0आई0आर0 दजर् करने की तिथि के मध्य अन्तराल रहने से परीक्षण की गुणवत्ता पर असर पड़ता हैं।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ पी0डी0 गुप्ता, मुख्य कोषाधिकारी राज कुमार गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वमार्, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला महिला कल्याण अधिकारी मंजू यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आयर्न सिंह के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।