मिर्जापुर।
अध्यक्ष उत्तराखंड अग्रहरि समाज सुभाष अग्रहरी
ने शुक्रवार को अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मिर्जापुर की सांसद केंद्रीय कैबिनेट राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल से उनके सरकारी आवाज दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात किया। उनसे सामाजिक विषयो पर चर्चा के साथ ही 12 सितंबर को मिर्जापुर में आयोजित चुनाव और समाज के लोगों को आगे राजनीतिक भागीदारी के बारे में चर्चा हुआ। अनुप्रिया ने उन्हें आश्वस्त किया आपके समाज के लोग हम लोगों का सहयोग करें, हम पार्टी में आपके समाज की भागीदारी अवश्य सुनिश्चित कराएंगे। आपके समाज को हमारी किसी तरह की आवश्यकता होगी, तो हम भरसक प्रयास करेंगे और आपके समाज के लोगों का सहयोग करेंगे।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय (राष्ट्रीय) अध्यक्ष के पद पर नामांकन के लिए पहुंचने से पहले ही उत्तराखंड अग्रहरि समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष अग्रहरि अनुप्रिया पटेल से मिले। खास बात यह है कि अग्रहरि समाज को राजनीतिक भागीदारी और पिछड़ी जाति में शामिल कराने जैसे तमाम मुददो को लेकर सुभाष अग्रहरि लगातार राजनीतिक यात्रा भी कर रहे हैं। पिछले दिनों महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी सुभाष अग्रहरि ने मिलकर समाज के लिए विशेष चर्चा की थी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रत्याशी अग्रहरि समाज सुभाष अग्रहरि का जगह जगह हुआ स्वागत
मिर्जापुर।
केंद्रीय (राष्ट्रीय) अध्यक्ष के पद पर नामांकन के पश्चात उत्तराखंड अग्रहरि समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष अग्रहरि और महामंत्री पद के प्रत्याशी अशोक अग्रहरि ने शुक्रवार को मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया।
दर्शनार्थ गोपीगंज के रास्ते मिर्जापुर जाते समय जाते समय रास्ते मे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुभाष अग्रहरि व महामंत्री पद के प्रत्याशी अशोक अग्रहरि का गोपीगंज में अंबिका अग्रहरि, संतोष अग्रहरि सहित सैकड़ों अग्रहरि बंधुओं ने तो चेतगंज में प्रधान संगठन के लोगों ने दिनेश अग्रहरि ग्राम प्रधान के नेतृत्व में चुनाव संयोजक रमेश अग्रहरि का जगह जगह स्वागत किया। इस अवसर पर अग्रहरि बंधुओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व महामंत्री पद के उम्मीदवारो को विजय का आशीर्वाद दिया।