मिर्जापुर।
एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मैडिसिन एवं हॉस्पिटल चुनार द्वारा हमारा आयुष हमारा स्वास्थ्य थीम पर दिनांक 30 अगस्त से 5 सितंबर तक मनाए जा रहे आज़ादी का अमृत महोत्सव का शुभारंभ प्रधानाचर्य प्रो. यशवंत चौहान, प्रो एके सोनकर, विभागाध्यक्षों, फेकल्टी एवं बीएएमएस छात्र-छात्राओं द्वारा धन्वन्तरी भगवान का पूजन कर किया गया।
इस अवसर पर निदेशक डॉ स्वरूप पटेल द्वारा निकटवर्ती ग्राम वासियों को मेडिसिनल प्लांट तुलसी का वितरण कर उसकी उपयोगिता की जानकारी दी गई, दूसरे दिवस पर स्वस्थवृत्त एवं योगा विभाग की डॉ विनीता ने योगा के प्रति जागरूक किया, तृतीय दिवस पर ग्राम धवान मे कायचिकित्सा विभाग के विशेषज्ञ डॉ रजनीश पाठक एवं टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
चतुर्थ दिवस पर क्रिया शारीर के विभागाध्यक्ष प्रो एके सोनकर की अध्यक्षता मे विभिन्न विभागों की प्राचार्यों द्वारा हमारा आयुष हमारा स्वास्थ्य पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, पंचम दिवस पर द्रव्य गुण विभाग के रीडर डॉ अमित सिंह द्वारा विभिन्न आयुर्वेदिक औषधीय पौधों की जानकारी देते हुए व्याख्यान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। छठे दिन पहाड़ी ब्लॉक के ग्राम मोहनपुर मे निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं वर्तमान मे फैल रही बीमारियों डायरिया, डेंगू, बुखार आदि के प्रति ग्राम वासियों को जागरूक किया गया।
शिविर मे 98 ग्राम वासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरित की गई। हमारा आयुष हमारा स्वास्थ्य सप्ताह का समापन छात्रों द्वारा अपने गुरु वैद्यों को सम्मानित कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर किया जाएगा।