News

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन ने की व्यवसायियों, बैंकर्स व पेट्रोल पम्प मालिकों से वार्ता

अहरौरा। 
स्थानीय थाना परिसर में सर्राफा, पेट्रोल पंप मालिकों व बैंकर्स को प्रशासन ने बुलाया गया। अहरौरा बाजार, इमलिया चट्टी क्षेत्र के तमाम सर्राफा व्यवसायी, बैंकर्स व पेट्रोल पंप मालिकों को एस ओ अहरौरा ने सम्बोधित करते हुए बताया कि शासन की मंशा है कि सर्राफा व्यवसायी अपनी दुकानों पर सीसी कैमरे लगवाये, संदिग्ध रूप से रेकी करने वालों की सूचना प्रशासन को दें, बैंकर्स अपराधिक प्रकार व प्रशासनिक दायित्व को बतायें व पेट्रोल पम्प वाले सावधानीपूर्वक नकद धनराशि को व्यवस्थित करने का प्रयास करें और बड़ी धनराशि कदापि फिलिंग स्टेशन में न रखें और प्रशासन उनका किस प्रकार मदद करें, स्पष्ट करें।
इस मीटिंग में आये लोगों को एस ओ अजीत कुमार ने अपना व्यक्तिगत मोबाइल नम्बर भी दिया। व्यापारियों की ओर से चंदन ने कहा कि इमलिया चट्टी ने चोरी की घटना होती रहती है इसलिए प्रशासनिक गश्त कई बार की जानी चाहिए। अहरौरा सर्राफ क्षेत्र में दिन के बारह बजे से शाम चार बजे के बीच पुलिस बाइक गश्त होनी चाहिए जिससे सर्राफा अपराध पर अंकुश लगेगा, संजय केशरी ने मांग की।
    मीटिंग में मल्लू कसेरा, बालाजी ज्वेलर्स के प्रोप मुन्ना सेठ, सुरेश, जयकिशन जायसवाल, पीएनबी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक आफ बड़ौदा, मौर्या फिलिंग स्टेशन आशीर्वाद फिलिंग स्टेशन आदि के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!