पड़री।
विकास खण्ड पहाड़ी के ग्राम सभा टौंगा के चाँदलेवा कला में शनिवार को मिशन शक्ति के तहत पोषण पखवाड़ा माह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विकास खण्ड पहाड़ी के प्रधान संघ अध्यक्ष व ग्राम प्रधान टौंगा व्यासजी बिन्द ने किया। जिसमें भारत सरकार द्वारा समुचित पोषाहार और संतुलित पोषाहार के विषय पर प्रकाश डालकर लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान संघ अध्यक्ष ने कहा की मिसन शक्ति योजना पोषण पखवाड़ा के के तहत हो रहे कार्यो के दौरान आंगनबाड़ी व सहायिका को अपने अपने सेंटरों पर बच्चों व महिलाओं को जागरूक करते हुए उनको योजनाओ से लाभान्वित कराना प्रथम प्राथमिकता होनी चहिऐ। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में अनिल बिंद, दीपेश मिश्रा, स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष रंजना मिश्रा, उमा पासी, शीतला प्रसाद कोरी एवं आंगनवाड़ी व सहायिका और विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित रहें।
पेयजल पाइप परियोजना का प्राधान संघ अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
पड़री (मिर्ज़ापुर)।
विकास खण्ड पहाड़ी के ग्राम सभा टौंगा के राजस्व गाँव चाँदलेवा कला में नमामि गंगे योजना के तहत बन रहे पानी टंकी के कार्य का निरीक्षण करते प्रधान संघ पहाड़ी के ब्लॉक अध्यक्ष व प्रधान टौंगा व्यासजी बिन्द ने निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा की पेयजल हर लोगो की पहली जरूरत है इसलिए इसका निर्माण मानक व गुडवत्ता पूर्ण होना चाहिए।कार्यकारणी सदस्य रंजना मिश्रा और उपस्थित लोगो मे उमा पासी, दीपक सरोज, शीतला प्रसाद, दीपेश मिश्रा और अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।