विन्ध्याचल।
कोरोना काल के दौरान से बन्द ट्रेनों का परिचालन पुनः शुरू होगा। उक्त जानकारी स्टैंडिंग कमेटी रेलवे के चेयरमैन व भाजपा सांसद राधामोहन सिंह ने माँ विन्ध्यवासिनी के दर्शनोपरांत होटल रत्नाकर मे पत्रकारों से बात के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में कई ऐसे कार्य संपादित हुए है ,जिसकी कल्पना सपनों में होती थी। प्रमुखरूप से अयोध्या में राममन्दिर का निर्माण , काशी व विन्ध्यकोरिडोर। लोगों ने सोचा नही था कि उपरोक्त कार्य इतने सुनियोजित तरीके से सम्पन्न होगा।
इस कार्य का सारा श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व को ही जाता है। भाजपा शासनकाल में रेलवे का भी चतुर्दिक विकास हो रहा है। इसी क्रम में मेरा कार्यक्रम प्रयागराज व काशी में भी है। आज मैं यहाँ माँ विन्ध्यवासिनी के दर्शन हेतु आया हूँ। रेलवे द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर का काम काफी प्रगति पर है।
विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन का भी काफी तेजी से सुंदरीकरण का कार्य प्रगतिशील है। इस दौरान नगरविधायक रत्नाकर मिश्र , भाजपा जिलाध्यक्ष वृजभूषण सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे। दर्शनपूजन के दौरान विन्ध्यवासिनी मन्दिर पर मेम्बर एनसीआर प्रयागराज राजन पाठक ने एक पत्रक सौपा।
जनपद वासियों की सुविधा हेतु पत्रक के माध्यम से उन्होंने बरेली लखनऊ से मुगलसराय तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन व लखनऊ से विन्ध्याचल तक पूर्व से चलने वाली ट्रेनों का पुनः परिचालन शुरू होने की बात कही।