एजुकेशन

शिक्षा के क्षेत्र में मिशाल कायम करने वाले आठ शिक्षकों को रोटरी क्लब गौरव ने किया सम्मानित

० रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के तहत नेशन बिल्डर एवार्ड से किया सम्मानित
मिर्जापुर।
शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव द्वारा रविवार को सायं मिर्जापुर के 8 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। हर एक शिक्षक अपने आप में जिले में एक मिसाल कायम किए हुए हैं।
        सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गई। दीप प्रज्वलन कर के श्री गणेश जी का आशिर्वाद लेके कार्यक्रम को शुरू किया गया।
      क्लब अध्यक्ष दीपक कुशवाहा ने कहा समाज को सुदृढ़ बनाने में और संगठित करने में जिस मनुष्य की आवश्यकता होती है उस मनुष्य को शिक्षकों द्वारा तराशा जाता है। शिक्षक वह जौहरी है, जो अपने शिष्य को तराश के हीरे नुमा चमकदार और बहुमूल्य बनाता है और वह शिष्य आगे चलकर पूरे समाज को आत्मनिर्भर और संगठित करता है।
     डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी अमित आहूजा ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन का संपूर्ण व्याख्या की और बताया जैसा कि हम सभी जानते हैं एक पक्की नीव पर ही एक अच्छा मकान खड़ा किया जा सकता है, ठीक उसी प्रकार से शिक्षक वो व्यक्ति है जो विद्यार्थी रूपी नीव को मजबूत करके उस पर भविष्य में सफलता रूपी भवन खड़ा करने में सहायता करता है।
     उन्होंने बताया कि रोटरी भारत में रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के तहत टीच प्रोग्राम चला  रही है और बहुत ही उच्च स्तरीय कार्यों को पूरा कर रहीं है।
      मंच का संचालन रोटेरियन रवि कटारे ने किया एवम धन्यवाद ज्ञापन क्लब सेक्रेटरी शिवम अग्रवाल जी ने दिया। रो 0 संदीप जैन, रो0आशीष मेहरोत्रा, रो0अमित सिंह, रो0आशुतोष सोनी, रो0विनोद मौर्य, रो0अनिल जयसवाल, रो0 जितेन्द्र श्रीवास्तव, रो0अर्जुन मेहरोत्रा, रो0अखिलेष सिंह, रो0शिवम गोयल, रो०गौतम तिवारी, रो0अशोक जयसवाल, रो०आशुतोष गुप्ता आदि लोगों ने अपनी सहभागीता की।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!