स्वास्थ्य

कोरोना के बचाव हेतु संयुक्त रूप से आगे आई एक्शन एड एवं सीमेंस संस्था

मिर्जापुर। 
एक्शन ऐड संस्था और सीमेंस के सौजन्य से ब्लॉक सीखड़ के ग्राम पंचायत आराजी लाइन सुल्तानपुर व कुशहा में एक्शन एड के जिला समन्वयक रतन कुमार मिश्रा  के द्वारा महामारी की तीसरी लहर से बचने व कोविड-19 की गाईड लाइन का पालन करने और विना लापरवाही के टीका लगवाने हेतु समुदाय को जागरूक किया गया‌।
बच्चों को कॉलेज भेजें, परंतु मास्क अवश्य लगायें यह अभिभावकों की जिम्मेदारी है बच्चों के हाथों को सैनिटाइज करें और उचित दूरी बनायें रखने के लिए अभिभावक व अध्यापक यह सुनिश्चित करें छात्रों को जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष ध्यान रखने को कहा गया।
बुजुर्गों व बच्चों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें श्रमिकों का श्रमिक विभाग से पंजीकरण शिक्षा अधिकार के प्रावधान विद्यालय प्रबंधन समिति की जिम्मेदारी भूमिका जवाबदेही बाल मजदूरी बाल विवाह इत्यादि विषयों पर प्रकाश डालते हुए विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।
 बैठक में स्वयंसेवक सुनीता सिंह, अभिभावक ममता मोर्या ,सरिता देवी, उर्मिला देवी, मीरा देवी, सोनी ,राजमणि देवी, शालू देवी, चिंता देवी, संपत्ति देवी ,गीता देवी, गुड्डी देवी ,शहनाज बेगम, अख्तरी बेगम, रुखसाना बेगम, सबीना बेगम इत्यादि लोग मौजूद रहे!
सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में टिकाकरण में सहयोग किया। कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में सुनील कुमार (सामाजिक कार्यकर्ता), एक्शन एड टीम से वीरेंद्र कुमार, प्रेरक अब्दुल गनी, का सहयोग प्राप्त हुआ।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!