मीरजापुर।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व कायोर् की प्रगति से सम्बन्धित कर एवं करेत्तर/स्टाफ मीटिंग सम्पन्न हुयी। जिसमें लोक शिकायत अनुभाग/जन सुनवाई से सम्बन्धित विवरण, कर करेत्तर, संग्रह, राजस्व वाद, आबिर्टेशन, स्टाम्प वाद, भूलेख कम्प्युटरीकरण, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, पेंशन प्रकरण, विभागीय कायर्वाही का विवरण, खतौनियो का पुनरीक्षण एवं खातेदारो का अंश निधार्रण कायर्क्रम, आपदा राहत, तहसील दिवस, चरित्र सत्यापन, विभिन्न प्रकार आवंटन, राजस्व प्रशासन की प्राथमिकताये/मासिक प्रगति विवरण, भू मानचित्रो के डिजिटाजेशन प्रगति का विवरण, राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश के न्यायालयों में पत्रावलियो का अधियाचन का विवरण सम्बन्धी आदि विभिन्न पहलुओ पर विशेषणात्मक समीक्षा किया।
इसी क्रम में उन्होने आबकारी विभाग, वाणिज्य कर, परिवहन, विद्युत, नगर पालिका, वन विभाग, खनिज, मण्डी समिति सहित सभी विभागो के वाषिर्क एवं मासिक सापेक्षिक लक्ष्य पर विचार विमर्श किया। परिवहन विभाग, वाणिज्य कर विभाग नगर पालिका को लक्ष्य के सापेक्ष बहुत कम प्रगति पर फटकार लगाते हुये। अगले माह तक सापेक्षि प्रगति करने को कहा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार क्रमशः सदर, चुनार, लालगंज, मड़िहान सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।