स्वास्थ्य

चालीस क्षय रोगियों को खाद्य सामाग्री वितरित कर कमिश्नर ने किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

मिर्जापुर।
  कछवा क्रिश्चन हॉस्पिटल द्वारा मझवां ब्लॉक के चालीस क्षय रोगियों को खाद्य सामाग्रीयों का वितरण एवं मरीजो के हित में लगाए गए नये ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन मुख्य अतिथि आयुक्त विंध्याचल मंडल योगेश्वर राम मिश्र द्वारा दीप  प्रज्वलित करते हुए किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के पहलकर्ता क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित लोगों को बताया गया कि विश्व के दस महत्वपूर्ण बीमारियों में यह बीमारी भी सम्मिलित है।
यह संक्रमण से फैलने वाला जानलेवा एवं घातक बिमारी है, यह संक्रमण से फैलने वाले रोगों में  नंबर वन पर आता है, इसके माध्यम से हर तीन मिनट में दो मृत्यु भारत में हो रही है। उन्होंने बताया कि इस रोग के माध्यम से विश्व में लगभग चौदह लाख मृत्यु हो रही है, जिसमें अकेले मात्र भारत में लगभग साढ़े चार लाख  मृत्यु दर है, इस रोग से पड़ रहे गंभीर प्रभाव को मद्देनजर रखते हुए सतीश यादव द्वारा लोगों को क्षय रोग के संपूर्ण लक्षणों से परिचित कराते हुए उनसे आग्रह किया गया  कि आप उपरोक्त बताए गए लक्षणों से यदि किसी भी व्यक्ति को प्रभावित पातें हैं तो, देश हित में उन्हें आप तत्काल सरकारी स्वास्थ केंद्र पर भेजकर उनकी मुफ्त में जांच एवं इलाज के साथ-साथ उन्हें पूरे इलाज तक उनके खाते में दिए जा रहे रुपए  500 का लाभ दिलवाने में मदद करने का मानवीय कार्य करें।
वही जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर यू०एन० सिंह ने कहा कि क्षेत्र के समस्त प्राइवेट चिकित्सक अपने यहाँ आने वाले समस्त क्षय रोगीयों की सूचना विभाग को अवश्य प्राप्त कराएं, जिससे कि आधी अधूरी दवा करके समाज में इस रोग को बढ़ावा देने वाले क्षय रोगियों को विभागीय कर्मचारियों के माध्यम से खोज कर उनके दवा के पूरे कोर्स को पूरा कराया जा सके।
अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल द्वारा क्षय रोगियों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण करने के उपरांत कहा कि आप सभी इस रोग से घबराएं नहीं बल्कि इसके दवा का नियमित सेवन करें,  जिससे की आप सभी शीघ्र  स्वस्थ हो सके। कार्यक्रम के अंत में आयुक्त महोदय द्वारा क्रिश्चन हॉस्पिटल द्वारा किये जा रहे इस पुनीत कार्य को अंजाम देने एवं क्षेत्र के जनमानस के प्रति सहयोगी भाव रखने हेतु धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के समापनोंपरांत नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर पंधारी  एवं क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा माननीय मुख्य अतिथि को प्रतिक चिन्ह भेंट किया।
आयोजित समारोह के दौरान सीएचसघ प्रभारी डॉ सी बी पटेल, व नगर पालिका के चेयरमैन डाक्टर पंधारी यादव, तथा अधिशासी अधिकारी,एवं क्षय विभाग से दुर्गेश रावत, समरेन्द्र कुमार यादव, प्रदीप कुमार, हास्पिटल के समस्त स्टाप, आदि संमानित जन उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!