मीरजापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने दाती में ग्रामीण समूह पेयजल योजना के अन्तगर्त निमार्णाधीन ’’वाटर ट्रीटमेंन्ट प्लांट’’ का स्थलीय एवं भौतिक निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूतिर् अमरेंन्द्र वमार् ने बताया कि प्लांट का निमार्ण कायर्दायी संस्था रामजी बाबा द्वारा जून 2021 में प्रारम्भ हुये इस प्लांट द्वारा 17 मिलियन लीटर प्रतिदिन की क्षमता से पहाड़ी ब्लाक के सभी गाॅव में स्वच्छ जलापूतिर् होगी। इस वाटर टैंक प्लांट के अन्तगर्त फिल्टर यूनिट, केमिकल हाउस, आवासीय भवन एवं बाउन्ड्रीवाल निमार्णाधीन है।
उन्होने बताया कि यह प्लांट जल जीवन मिशन, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूतिर् के दृष्टिगत एक महत्वपूणर् परियोजना है जो व्यक्तियो के स्वच्छ जलापूतिर् के मूलभूत अधिकारो को प्राप्त करने के संदभर् में एक महत्वपूणर् कदम हैं। जिलाधिकारी ने निमार्ण कायर् में लापरपाही एवं कम मानक के समाग्री प्रयोग पर प्रोजेक्ट कोआडिर्नेटर अरूण कुमार पाण्डेय को कड़ी फटकार लगाते हुये गुणवत्तापूणर् एवं समय सीमा में कायर् पूणर् करने का निदेर्श दिया।