0 400 से अधिक का डायबिटीज, ईसीजी और ब्लड प्रेशर का जांच किया गया
मिर्जापुर।
शुक्रवार को 39 वीं वाहिनी पीएसी कंपाउंड में रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव की ओर से मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। मेडिकल कैंप में 400 से अधिक लोगों का डायबिटीज, ईसीजी और ब्लड प्रेशर का जांच किया गया।
कैंप का शुभारंभ 39 वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट सुभाष चंद्र शाक्य के मुख्य एवं होमगार्ड जिला कमांडेंट बीके सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में फीता काटकर किया गया।
मेडिकल कैंप में 400 से ज्यादा लोगों का डायबिटीज, ईसीजी और ब्लड प्रेशर का जांच किया गया और एक हॉस्पिटल के डॉक्टर पीके सिंह, वंदना मौर्य और पीआरओ अभिनव श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अध्यक्ष रो. दीपक कुशवाहा ने कहाकि हमारा क्लब हर महीने हेल्थ कैंप का आयोजन करता आ रहा है और आगे भी करता रहेगा। अगस्त महीने में क्लब ने विंध्याचल स्थित वृद्ध आश्रम में कैंप लगाया था और इस माह हम लोगों को पीएससी कैंपस में हेल्थ कैंप लगाने का मौका मिला।
क्लब अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने इसके लिए सेनानायक सुभाष चंद्र शाक्य को साधुवाद दिया। हेल्थ कैंप में क्लब की तरफ से मुख्य रूप से रोटेरियन रवि कटारे, रो. जितेन श्रीवास्तव, रो. अमित सिंह, रो.अनिल जायसवाल और क्लब सेक्रेटरी रो. शिवम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।