आपका समाज

अग्रहरि समाज राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनावी महाकुंभ आज, देश के विभिन्न राज्यों से विंध्यधाम पहुंचे मतदाता

० आज सुबह आठ से चार बजे तक मतदान, चार से पांच बजे मतगणना, तदुपरांत शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा
० मास्क, सेनीटाइजर का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का मतदाता करें पालन: चुनाव अधिकारी
मिर्जापुर। केंद्रीय अग्रहरि समाज (अग्रहरि समाज रजिस्टर्ड) के 20 वें राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव 12 सितंबर, रविवार को अटल चौक विंध्याचल स्थित होटल अभिनव में संपन्न होगा। सुबह आठ से चार बजे तक मतदाता अपना मतदान कर सकेंगे, चार से पांच बजे तक मतगणना कार्य संपन्न होगा और तदुपरांत इसी दिन सायं पांच बजे से शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा, जिसमें नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।
    शनिवार को नगर के अनगढ़ रोड स्थित भोला गार्डेन में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुए चुनाव संयोजक रमेश अग्रहरि ने मास्क, सेनीटाइजर का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का मतदाताओं से पूरी तरह से पालन करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न राज्यो से मतदाता विंध्याचल पहुंचने लगे हैं। इस चुनाव में पूरे देश के आजीवन पत्रिका सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
   बताया कि 20 वां केंद्रीय कार्यसमिति का चुनाव सोशल डिसटेंसिंग के साथ सकुशल संपन्न कराने हेतु अग्रहरि समाज रजिस्टर्ड चुनाव समिति के चुनाव संयोजक रमेश अग्रहरि ने कहा कि विधानसभा चुनाव मे यूपी के 16 सीटों पर अग्रहरि समाज और चार सौ सीटों पर वैश्य समाज जीत हार में निर्णायक साबित हो सकता है। राजनीतिक दलों को इसी अनुपात में अग्रहरि एवं वैश्य समाज के सामाजिक एवं राजनीतिक सक्रिय लोगों को अवसर देना चाहिए और हम समाज की ओर से पुरजोर मांग उठा रहे हैं। जो भी राजनीतिक दल हमें महत्व देंगे, उन्हें पूरे उत्तर प्रदेश में इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही अग्रहरि समाज को पिछड़ी जाति मे शामिल कराने की कार्रवाई चल रही है, शीघ्र ही हमारा समाज पिछड़ी जाति में शामिल होगा। चुनाव संयोजक श्री अग्रहरि ने बताया कि बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त शिव कुमार अग्रहरी (कलकत्ता) एवं चुनाव आयुक्त के रूप में सुरेश चंद्र अग्रहरि एवं तरुण कुमार गुप्त ‘अग्रहरि’, को पूर्व में ही नामित किया है। इसके अलावा चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु व्यवस्था समिति का गठन किया गया है। देश के विभिन्न राज्यों से 10 पीठासीन अधिकारी, 20 मतदान अधिकारी और आठ रिजर्व मतदान अधिकारी बनाए गये है।
पत्रकार वार्ता के दौरान केंद्रीय अग्रहरि समाज के संरक्षक रामजी अग्रहरि, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रहरि, हिमांशु अग्रहरि, बृजेश अग्रहरि आदि मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!